Delhi News: यूथ कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप, महिला कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1766314

Delhi News: यूथ कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप, महिला कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Delhi News: दिल्ली यूथ कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की और पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर हाथ लगाया. 

Delhi News: यूथ कांग्रेस का पुलिस पर गंभीर आरोप, महिला कार्यकर्ताओं के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल

Delhi News: दिल्ली यूथ कांग्रेस की तरफ से एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, ट्वीट में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की और पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर हाथ लगाया. इसी के साथ एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं महिलाओं को खुद उठाते हुए दिखाई दे रहा वर्दी वाला शख्स आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन का SHO संजीव कुमार है.

नियम के अनुसार, महिला को हैंडल करने की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी की होती है, लेकिन वीडियो में SHO खुद महिलाओं से भिड़ते और उनको पकड़ कर हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं, इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिना परमिशन के अवैध तरीकों से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता BJP दफ्तर पर पहुंची और वहां एंट्रेंस गेट पर बैठकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Rape News: दिल्ली के इस इलाके में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पोक्सो के तहत मामला दर्ज

सूत्रों ने आगे बताया कि हाथ में पीएम मोदी का पुतला था जिसको SHO महिलाओं से छीनने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दलील दी है कि इस इलाके में धारा 144 लगी हुई है, लेकिन SHO का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अलग-अलग हैंडल से ट्वीट किया जा रहा है.

(इनपुटः ऋषभ गोयल)

Trending news