Delhi Ghar Bachao BJP Hatao Campaign: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 'जहां झुग्गी वहां मकान' के वादे पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की BJP सरकार दोनों की तरफ से झुग्गी में रहने वाले लोगों को मकान देने का वादा किया गया था. अब BJP की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा कालकाजी की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों लोगों को मकान दिया गया है. वहीं दूसरी ओर AAP द्वारा BJP पर झुग्गी में रहने वाले लोगों को बेघर करके झुग्गियों को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. AAP द्वारा झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में आज से 'घर बचाओ, भाजपा हटाओ' अभियान भी शुरू किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Haryana News: अनिल विज की अगुवाई में निकली राम यात्रा, किया गया हनुमान चालीसा का पाठ


क्या है पूरा मामला?
राजधानी दिल्ली मे इन दिनों डीडीए, रेलवे, MCD और फारेस्ट विभागह के द्वारा डेमोलेशन ड्राइव चलाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक हजारों झुग्गियों को तोड़ा जा चुका है. वहीं इस डेमोलेशन ड्राइव पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. AAP का कहना है कि केंद्र सरकार सोची-समझी रणनीति के तहत दिल्ली से सभी झुग्गियों को हटाना चाहती है, जिसकी वजह से बार-बार झुग्गियों में नोटिस लगाए जा रहे हैं. इसके विरोध में आज से AAP ने  'घर बचाओ, भाजपा हटाओ' अभियान की भी शुरुआत की है, जिसके माध्यम से AAP के नेता झुग्गियों में जा रहे हैं. अभियान के तहत AAP लोगों को बता रही है कि BJP द्वारा उन्हें बेघर करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन AAP उनके साथ है. आपकी झुग्गियों को तब तक नहीं टूटने देंगे जब तक आपको पक्का मकान नहीं मिल जाता है. इसके लिए हमारी पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ेगी.


इसी अभियान के तहत दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज आज सफदरजंग फ्लाइंग क्लब के पास बने झुग्गियों मे पहुंचे, जहां रेलवे ने झुग्गी हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. सौरभ भारद्वाज यहां पहुंचकर झुग्गियों में घूमकर लोगों से बात की. उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री यहां आ चुके है और आज मै आया हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झुग्गियों को हटाने का अभियान चला रखा है, लेकिन आम आदमी पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी है. जब तक आपको पक्का मकान नहीं मिल जाता है, तब तक आपकी झुग्गियों को टूटने नहीं देंगे. इसके लिए हम कोर्ट जाएंगे, कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन आपको बेगर नहीं होने देंगे. 


Input- Mukesh Singh