Delhi Pollution: बैन के बावजूद पटाखे और आतिशबाजियों से `गंभीर` हुई दिल्ली की हवा
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर में लगभग सभी जगह आतिशबाजी हुई. राजधानी में बैन का कोई असर नहीं दिखा. अलीपुर , बख्तावरपुर , हिरणकी, केशव नगर, बुराडी, संगम विहार, वज़ीराबाद, तिमारपुर, नेहरू विहार, मुखर्जी नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय व कश्मीरी गेट जैसे इलाको में जम कर आतिशबाजी हुई.
Delhi Pollution 2023: रविवार रात दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में बैन के बावजूद जमकर पटाखे और आतिशबाजियां हुई. जिसके बाद दिल्ली की हवा फिर से खराब हो गई. सोमवार सुबह करीब बजे 8 बजे दिल्ली के बुराड़ी इलाके का AQI 279 दर्ज किया. आज सुबह 8 बजे वहीं नेशनल हाइवे 44 अलीपुर नरेला MID के अनुसार AQI 421 है. एक दिन पहले यहां का AQI 220 तक पहुंच गया था. रविवार की सुबह 8 साल बाद दिवाली की सबसे साफ सुबह थी, लेकिन रात होते-होते हवा खराब होना शुरू हो गई. आज सुबह दिल्ली के आसमान में धुंध छाई हुई है और विजिबिलिटी कम हो गई है.
आतिशबाजी ने बिगाड़ा दिल्ली का माहौल
दिल्ली एनसीआर में लगभग सभी जगह आतिशबाजी हुई. राजधानी में बैन का कोई असर नहीं दिखा. अलीपुर , बख्तावरपुर , हिरणकी, केशव नगर, बुराडी, संगम विहार, वज़ीराबाद, तिमारपुर, नेहरू विहार, मुखर्जी नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय व कश्मीरी गेट जैसे इलाको में जम कर आतिशबाजी हुई. इन इलाकों में शोर का स्तर सबसे अधिक था. रविवार को दिवाली की शाम दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई "खराब" श्रेणी में रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम 7 बजे हॉटस्पॉट में से एक, आनंद विहार स्टेशन पर पीएम10 272 पर रहा और पीएम 2.5 240 के आकड़े पर दिखा. इसके साथ हवा "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि सीओ 62 और एनओ2 363 "संतोषजनक" श्रेणी में था.
दिल्ली की 'खराब' हुई हवा
वहीं बुराड़ी में एक्यूआई 279 पहुंच गया, जबकि नरेला MID के अनुसार अलीपुर नेशनल हाइवे 44 पर AQI 421 पर पहुंच गया. दीपावली से ठीक 1 दिन पहले बुराड़ी और नरेला का AQI लगभग 220 रहा. गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’रहा. AQI 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल दिवाली पर एक्यूआई 312, 2021 में 382, 2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था.
दिल्ली वालों के लिए घुटन भरी सुबह
फिलहाल आपको बता दें कि बीते गुरुवार को हुई बरसात के बाद दिल्ली का AQI सामान्य होता हुआ नजर आ रहा था. लोग ताजी हवा में सांस ले रहे थे, लेकिन बीती रात हुई जमकर आतिशबाजी से दिल्ली में एक बार फीर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से सोमवार की सुबह लोगों के लिए फिर से घुटन वाली सुबह बन गई. अब फिर से दिल्लीवासियो को सांस लेने में घुटन महसूस हो रही है.
input- naseem ahmed