Delhi News: दिल्ली में बदलते मौसम के साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण का खतरा भी मंडराने लगा है. राजधानी दिल्ली में नवंबर के महीने से ही प्रदूषण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिस वजह से लोगों को अब काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिनों-दिन राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब, गंभीर और काफी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली की 'बहुत खराब' हवा
दिल्ली में रविवार 19 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं अगर दिल्ली के ओवरऑल वायु गुणवत्ता की बात करें तो इसे आज 317 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में सुधरा तो है, लेकिन अभी भी दिल्लीवासियों के लिए कई मुश्किलों का जड़ है. दिल्ली-NCR के कई क्षेत्र में आज के दिन वायु गुणवत्ता काफी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
 
दिल्ली का ओवरऑल AQI 317
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में ओवरऑल AQI आज 317 दर्ज किया गया, जो पहले की अपेक्षा सुधार की स्तिथि में दिखा. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में AQI 297 और गुरुग्राम में AQI 215 खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जो कल गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ था.


ये भी पढ़ें: Chhath Puja: क्या करते हैं छठ के तीसरे दिन, जानें संध्या अर्घ्य का मुहूर्त


दिल्ली के कऊ इलाकों में 'हवा गंभीर'
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय  (Ministry Of Earth Sciences) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर AQI 346 सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 328 दर्ज हुआ, जो बहुत गंभीर श्रेणी में था. इसके साथ ही दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 302 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है. इसके साथ ही मथुरा रोड पर AQI 269 दर्ज किया गया. साथ ही साथ IIT दिल्ली क्षेत्र में AQI 317 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. साथ ही साथ पूसा में AQI 312 दर्ज किया गया ये बहुत खराब श्रेणी में आता है.