Delhi Model Town Suicide Case: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पुनीत खुराना नाम के एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. 31 दिसंबर की शाम को हुई इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुनीत की शादी 2016 में हुई थी और वह इस समय तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. परिवार का आरोप है कि पत्नी के साथ तनाव और परेशानियों के कारण पुनीत ने यह कदम उठाया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति-पत्नी की बातचीत 
पत्नीः रात को तीन बजे कॉल कर रहे हो. नींद नहीं आ रही. आप तो मुझे और मेरे परिवार को डिसग्रेस कर रहे थे.
पुनीतः क्या चाहिए वो बताओ. बाकी जो मर्जी करो.
पत्नीः अभी तो धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा. घर छोड़कर चला जाऊंगा. 
पुनीतः ये सब बातों का कोई मतलब नहीं है अभी. ये बताओ अब क्या चाहिए. मेरा किसी के साथ कोई अफेयर नहीं है. 
पत्नीः मुझे इन चीजों से कोई मतलब नहीं है. आप मुझे कुछ owe नहीं करते हैं. हमने तलाक के लिए अपील किया है, लेकिन हम बिजनेस पार्टनर हैं और बिजनेस अलग है.
पत्नीः तुम्हारी आदत ही झूठ बोलने की है. तुम क्या चाहते हो? भिखारी तुझसे मैंने क्या मांगा? 
पुनीतः ऐसे गालियां क्यों दे रही हो?
पत्नीः तुझसे ही सीखी है ऐसी भाषा. सामने आएगा तो चांटा मारूंगी. तुझे देखना ही नहीं है मुझे, लेकिन तुझे मारकर मुझे अपने हाथ गंदा नहीं करने थे. 
पुनीतः मैंने कॉल किया है ताकि तुम मेरे अकाउंट्स को हैक नहीं करो. 
पत्नीः तुम दूसरी लड़कियों से मिलते थे. क्यों मिलते थे. 


पत्नी के व्यवहार से पुनीत ने किया सुसाइड
इस मामले में पुलिस ने बताया कि वे व्यापार में घाटे के एंगल से जांच कर रहे हैं. पुनीत के परिवार का कहना है कि उनकी पत्नी के व्यवहार और तनावपूर्ण संबंधों ने पुनीत को इस कदम उठाने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने इस मामले में सभी पहलुओं की जांच करने का आश्वासन दिया है.  


ये भी पढ़ें: Delhi News: तलाक के केस के बावजूद पत्नी ने बिजनेस से अलग होने से किया इनकार, बिजनेसमैन ने की खुदकुशी


परिवार के क्या हैं आरोप?
पुनीत के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग किसी रिश्तेदार को भेजी थी. परिवार का कहना है कि पुनीत ने खुदकुशी से पहले कोई वीडियो या पोस्ट नहीं किया. पुलिस ने पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है और पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाने की योजना बना रही है.


पुनीत ने खुदकुशी से पहले बनाया एक घंटे का वीडियो
पुलिस ने अब तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मृतक के फोन की भी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि पुनीत ने खुदकुशी से पहले एक घंटे का वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता द्वारा किए गए हैरेसमेंट का जिक्र किया है.


पुनीत को किया गया था परेशान 
पुनीत के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी बेचकर मनिका (पुनीत की पत्नी) के पिता को लोन दिया था. शादी के बाद, पुनीत और मनिका ने एक कैफे खोला था, जो कुछ दिन बाद बंद हो गया. परिवार का आरोप है कि मनिका और उसके परिवार ने पुनीत को इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली.