Puneet Kurana Suicide Case: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह पुनीत नाम का शख्स गृह कलेश की भेंट चढ़ गया. पुलिस के हाथ 16 मिनट का एक ऑडियो लगा है, जिसमें पुनीत और पत्नी की बहस सुनी जा सकती है.
Trending Photos
Model Town Delhi: बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बेकरी बिजनेसमैन पुनीत खुराना ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मंगलवार शाम उसका शव कल्याण विहार स्थित अपने घर के कमरे में फंदे से लटके मिला. परिवार ने आरोप लगाया कि पुनीत पत्नी मनिका से परेशान था. दोनों में तलाक का केस चल रहा था और खुदकुशी से पहले दोनों की अपने बेकरी व्यवसाय के बारे में फोन पर बात भी हुई थी. पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
पुनीत के परिवार ने पुलिस को बताया कि दोनों की शादी 2016 में हुई थी. दोनों वुडबॉक्स कैफे नाम से एक बिजनेस में पार्टनर भी थे. पत्नी ने पुनीत से कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है. इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे. पुलिस के हाथ 16 मिनट का एक ऑडियो लगा है, जिसमें पुनीत और उसकी पत्नी को बिजनेस को लेकर बहस करते सुना जा सकता है. खुराना की पत्नी ने कॉल पर कहा, हम तलाक ले रहे हैं लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं. तुम्हें मेरा बकाया चुकाना होगा. खुराना के परिवार ने दावा किया कि मनिका ने उन्हें धमकाया था कि उनका तलाक उन्हें व्यवसाय से दूर नहीं कर पाएगा। मनिका लगातार पुनीत का उत्पीड़न कर रही थी
हाल ही में बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी से प्रताड़ित होकर जान दे दी थी. 24 पन्नों के सुसाइड नोट और मौत से पहले बनाए एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और और उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर था. अतुल ने लिखा कि निकिता ने उस पर झूठे केस दर्ज करा दिए. वह जितना अधिक मेहनत करेगा, उतना ही उसे और परिवार को परेशान किया जाएगा और उससे पैसे ऐंठे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi News: क्या BJP जनतंत्र को कर रही कमजोर, केजरीवाल ने RSS प्रमुख से पूछा सवाल