Delhi Crime News: 11 अगस्त को साकेत में टीचर का मोबाइल लूटने और उसे ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी के 7 दोपहिया वाहन, झपटमारी के पांच मोबाइल और एक कारतूस बरामद किया है. इन आरोपियों से महिला टीचर का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने इस तरह की ओर कितनी वारदातें की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त को साकेत इलाके में महिला शिक्षिका ऑटो से अपने घर जा रही थी. तभी खोखा मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया. महिला शिक्षिका ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो आरोपियों ने हाथ पकड़कर चलती ऑटो से उन्हें नीचे खींच लिया और सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद वे उन्हें सड़क पर घसीटने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बदमाशों ने उनका हाथ तब तक नहीं छोड़ा जब तक उन्होंने मोबाइल नहीं छोड़ दिया. उनके सिर, हाथ, पैर, जबड़े और पीठ में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.


ये भी पढ़ें: Karnal Suicide: मां ने स्कूल जाने को कहा तो 7वीं के छात्र ने यमुना में कूदकर कर ली आत्महत्या


डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस की कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई. साउथ जिले की एएटीएस की टीम ने लगभग 15 किलोमीटर में लगे लगभग 250 सीसीटीवी का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन, 6 मोबाईल फोन, 7 चोरी की बाइक और एक देशी पिस्टल बरामद की.


साउथ जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान के ब्लॉक संगम विहार निवासी सत्य नारायण उर्फ सत्तू और तुगलकबाद निवासी अमन नाम के रूप में हुई है. लूट के बाद इन लोगों ने मोबाइल गोविंदपुरी के एक बीसी विचित्र पुरी को छह हजार रुपए में बेचा था. सभी आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं जिनमें लूटपाट, वाहन चोरी आदि शामिल हैं. पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज चेक कर 15 से 20 किलोमीटर के रूट को फॉलो किया तब जाकर आरोपियों को पकड़ा जा सका है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से करीब दर्जन भर मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.