Delhi News: सराय काले खां फ्लाईओवर का कार्य पूरा न होने पर आतिशी ने अधिकारियों को लगाई डांट, दिया 1 महीने का समय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1814449

Delhi News: सराय काले खां फ्लाईओवर का कार्य पूरा न होने पर आतिशी ने अधिकारियों को लगाई डांट, दिया 1 महीने का समय

Sarai Kale Khan Flyover Work: सराय काले खां फलाइओवर का निर्माण कार्य पूरा न होने के चलते पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने संबंधित आधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही एक महीने के भीतप काम पूरा करने के निर्देश दिए. 

Delhi News: सराय काले खां फ्लाईओवर का कार्य पूरा न होने पर आतिशी ने अधिकारियों को लगाई डांट, दिया 1 महीने का समय

Sarai Kale Khan Flyover: सराय काले खां फलाइओवर का निर्माण कार्य 1 महीने की देरी से चल रहा है. जिसके बाद आज दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (PWD Minister Atishi) ने सराय काले खां में बन रहे फ्लाईओवर का निरीक्षण किया है. जहां उन्होंने काम में दोरी होने के चलते अधिकारियों को फटकार लगाई और एक महीने में काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए.

वही मंत्री आतीसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) में इतने अहम प्रोजेक्ट में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.आज सुबह PWD इंजीनियर्स को साईट के निरीक्षण पर साफ चेतावनी दी गई है. एक महीने के भीतर काम को पूरा किया जाए और अगर अब देरी हुई तो सख्त एक्शन के लिए तैयार रहे. आतिशी ने कहा कि हमें बहाने नहीं, नतीजे चाहिए. 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर जानें राहुल गांधी को कैसे मिलेगा उनका पुराना बंगला?

आपको बता दें सराय काले खां फ्लाइओवर पहले ही वन वे तैयार किया गया था तो वहीं अब एक और फ्लाईओवर तैयार किया जा रहा है, जो महारानी बाग और आईटीओ कि तरफ से आने वाले लोगों के लिए जाम से निजात दिलाएगा. इस फ्लाईओवर के जरिये सीधे आश्रम की तरफ निकल जाएगा. वहीं अक्सर सराय काले खां चौक पर जाम की समस्या लोगों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ था तो वहीं अब इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद उन्हें आश्रम की तरफ जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और जाम से भी निजात मिल जाएगा. 

हालांकि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई में ही पूरा कर लिया जाना था मगर कार्य 1 महीने लेट चल रहा है. इसको लेकर आज दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतीसी ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि इस महीने के अंत तक निर्माण कार्य पूरे होने चाहिए. दिए गए समय में काम पूरा न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार मौजूद रहे और सराय काले खां फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.

INPUT: HARI KISHOR SAH

Trending news