Delhi School Bomb Threat: दिल्ली की एक और स्कूल में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता पब्लिक स्कूल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर ईमेल के जरिए बम रखे होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस और अन्य टीम जांच में जुट गई है.
Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता पब्लिक स्कूल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर ईमेल के जरिए बम रखे होने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस और अन्य टीम जांच में जुट गई हैं. अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
इससे पहले भी राजधानी दिल्ली में 2 बार इंडियन पब्लिक स्कूल और डीपीएस स्कूल में बम होने की खबर सामने आ चुकी है, लेकिन जांच के दौरान वहां कुछ नहीं मिला. दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि अमृता पब्लिक स्कूल में भी अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
26 अप्रैल को दिल्ली में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ये धमकी भी ई-मेल के जरिए दी गई थी. बन होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर सर्विस की टीम पहुंच गई, आनन-फानन में स्कूल को खाली करा लिया गया, लेकिन जांच के दौरान स्कूल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
12 अप्रैल को साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना इलाके के सादिक नगर में स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. तब स्कूल प्रशासन ने व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज करके परिजनों को बच्चों के स्कूल से वापस ले जानें की बात कही थी. बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया और स्कूल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई. तब भी बम की सूचना महज अफवाह निकली.