Delhi Serial Killer: दिल्ली और आसपास के इलाकों में 2008 से लेकर 2015 तक 30 बच्चों के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या करने वाले आरोपी रविंद्र को रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) ने 6 मई को दोषी करार दिया गया है. ये सीरियल किलर मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाकर उनके साथ यौन शौषण करके उनकी हत्या कर देता है. इसको बचपन में हॉरर प्रोन मूवी देखने की लत लग गई थी. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रोहिणी कोर्ट ने इसे आज दोषी करार दिया और 20 मई को आरोपी को सजा सुनाई जाएगी. आरोपी को सजा के मुकाम तक पहुंचाने वाले इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर रिटायर एसीपी जगमिंदर दहिया के मुताबिक आरोपी ने 15 साल की उम्र में 2008 में पहली बार ऐसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. साल 2012 में परिवार के साथ बेगमपुर एरिया में शिफ्ट हुआ था. वैसे ये सीरियल किलर मूल रूप से यूपी के कासगंज का रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें: Yamuna में डूबते को बचाने गए 2 नाबालिगों की हुई मौत, एक की रेस्क्यू कर बचाई जान


बता दें कि आरोपी रविंद्र गरीब मां बाप की बच्चियों को अपना शिकार बनाया करता था. उसने बेगमपुर एरिया में एक बच्चे का गला काट कर फेंक दिया था, उसे मरा समझकर सूखे नाले में फैंक कर चला गया, बच्चे की किस्मत अच्छी थी वो बच गया. जिसके बाद 2014 में उसे बेगम पुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. फिर 2015 में जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर जुलाई 2015 में एक बच्ची को खंडर बिल्डिंग में ले जाकर घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसे फिर से गिरफ्तार किया गया. तब से आरोपी जेल में है.


वही पीड़ित परिवार किराए पर रहता है, जिनका अब पुलिस के पास कोई पता नहीं है. आरोपी को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने पुख्ता ठोस सबूतों कोर्ट में पेश किए जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी रविंद्र को दोषी करार दिया. आने वाली 20 मई को सजा का ऐलान किया जाएगा.


Input: मुकेश राणा