Delhi Shaheen Bagh News: आज साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की पहचान अरमान अहमद के रुप में की गई है. युवक की उम्र तकरीबन 19 वर्ष बताई जा रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलीस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी था. उन्हें शक है कि नशे का ओवरडोज होने की वजह से उसकी मौत हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर का मामला
एक स्थानीय के अनुसार मृतक अरमान अबुल फजल एनक्लेव का रहने वाला था और वह सुबह 10 बजे वो अच्छे अवस्था में था. उसके बाद दोपहर 1:30 बजे के करीब ओखला विहार मेट्रो स्टेशन के पीछे वो गिरा हुआ था. इस घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे मृत करार दिया. 


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: पेट्रोलियम मंत्री ने बताया, अगर ये हुआ तो घटेंगे तेल के दाम


नशे से हो सकती है मौत 
इस पूरे मामले पर साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने बताया है कि शाहीन बाग से सूचना मिली थी कि ओखला विहार मेट्रो स्टेशन के पीछे एक डेड बॉडी मिली है. जिसकी जांच की गई. जांच से पता चला कि मृतक युवक का नाम अरमान अहमद था जो अबुल फजल एनक्लेव का रहने वाला था. जिसकी उम्र तकरीबन 20 वर्ष के करीब है. मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे की ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हो गई हो. बाकी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ने कहा है कि हमारा प्रशासन से निवेदन है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ क्षेत्र में अभियान चलाया जाए और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जाए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.