Palwal: जेसीबी से खुदाई के दौरान फटा सिलेंडर, चाय विक्रेता की झुलसने से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2511596

Palwal: जेसीबी से खुदाई के दौरान फटा सिलेंडर, चाय विक्रेता की झुलसने से मौत

Palwal Accident: हादसे में जान गंवाने वाले दुकानदार के भाई ने आरोप लगाया कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी हादसे के लिए जिम्मेदार हैं. इनकी लापरवाही की वजह से ही बड़े भाई की मौत हुई.

Palwal: जेसीबी से खुदाई के दौरान फटा सिलेंडर, चाय विक्रेता की झुलसने से मौत

Palwal Hadsa: ओल्ड जीटी रोड पर मंगलवार को उस समय एक भयानक हादसा हुआ, जब पीएनजी गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो गया. इस घटना में तीन दुकानें एक जेसीबी मशीन और चार बाइक आग की चपेट में आ गईं. यह हादसा उस समय हुआ जब पानी की लाइन डालने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा था. इस हादसे में चाय बनाने वाले की मौत हो गई. डीएसपी महेंद्र के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 

पाइपलाइन से उठी चिंगारी ने मचाई तबाही

fallback

 दरअसल ओल्ड जीटी रोड पर जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी, तभी जेसीबी का फल जमीन के अंदर पीएनजी पाइपलाइन से टकरा गया. बताया गया कि इस दौरान चिंगारी निकली, जिससे भयंकर आग लग गई. इस आग की चपेट में सबसे पहले चाय की दुकान आई. इसके बाद वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसे में चाय की दुकान चलाने वाले हरिप्रकाश सिंह की झुलसकर मौत हो गई. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. इस बीच आग ने जेसीबी और दो अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया. दुकानों में काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भागे. इस दौरान अफरातफरी मच गई. जान बचाने की जद्दोजहद में कुछ लोगों को चोटें भी आईं. 

हादसे का जिम्मेदार कौन?

fallback

आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर पुलिस ने आवागमन को रोक दिया. हरिप्रकाश के भाई लक्ष्मण ने सरकारी विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाया.लगाया.

उनका कहना है कि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट और पीएनजी गैस पाइपलाइन के कर्मचारी हादसे के लिए जिम्मेदार हैं. इनकी लापरवाही की वजह से ही बड़े भाई की मौत हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर खुदाई शुरू करने से पहले विभागों में तालमेल अच्छा होता तो शायद हादसा नहीं होता.