Delhi Crime: दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. इसका जीता जागता मामला पूर्वी दिल्ली के एक इलाके में देखने को मिला है. जहां चार अज्ञात लोगों ने लूटपाट करते वक्त उसपर चाकूओं से हमला कर दिया. चोरों ने 32 साल के शख्स पर 23 बार चाकू से वार किया है, जिसकी बाद व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी घायल वक्त का बैग और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इस बाद की जानकारी मीडिया को शनिवार को दी. मृतक की पहचान मंडावली निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की आधी रात को मंडावली पुलिस स्टेशन में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल प्राप्त हुई. इसमें कॉलर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त नरेंद्र के साथ सीएनजी गैस स्टेशन, आईपी एक्सटेंशन के सामने डीडीए पार्क में शराब पीने गया था.


ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: कूड़े के ढेर में मिला 2 दिन की मासूम बच्ची का शव, गले में फंदा लगाकर की गई हत्या


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चार अज्ञात लोग आए और नरेंद्र पर कई बार चाकू से हमला किया और उसका बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. अधिकारी ने आगे कहा कि घायल को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है.


बता दें कि इस वारदात को जिस जगह पर अंजाम दिया गया है वह डीसीपी पुलिस के कार्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र एक निजी कंपनी में काम करता था. घटना की रात नरेंद्र दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए देर रात बाहर निकला था. इस बीच, वहां चार बदमाश आए और उसके साथ छीनाझपटी करने लगे. जब बदमाशों की कोशिश नाकाम होने लगी तो उन्होंने नरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया. चोर नरेंद्र का सामान लेकर मौके से फरार हो गए.


(इनपुटः IANS)