Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने किया हथियार तस्कर को गिरफ्तार, बैग में भर रखा था कारतूस-पिस्टल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2148002

Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने किया हथियार तस्कर को गिरफ्तार, बैग में भर रखा था कारतूस-पिस्टल

Delhi Crime News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक हथियारों की सप्लाई करने वाला शख्स गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिरी के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कारतूस और पिस्टल बरामद हुआ है.

Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने किया हथियार तस्कर को गिरफ्तार, बैग में भर रखा था कारतूस-पिस्टल

Delhi News: दिल्ली के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के पास से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. बदमाश की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

मुखबिर के जरिए हुई गिरफ्तारी
इस पूरी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिमी जिला के DCP विचित्र वीर ने बताया कि तिलक विहार पुलिस चौकी प्रभारी नरेश की टीम को मुखबिर के द्वारा इस मामले में सूचना मिली थी. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में हथियार की सप्लाई करने के लिए एक बदमाश बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आने वाला है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद बदमाश को पकड़ने के लिए तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी और तिलक नगर एसएचओ विनीत पांडे की अगुवाई में टीम ने संतगढ़ के पास अपना जाल बिछाया और जैसे ही बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर बदमाश आया तो मुखिबर ने इशारा किया और बताया कि यही वह बदमाश है, जो हथियार की सप्लाई करने के लिए आ रहा है.

ये भी पढ़ें: कॉलेज छात्राओं के लिए खुशखबरी! सरकारी लाई Free Scooty योजना, ऐसे करें अप्लाई

 

फरीदाबाद के व्यक्ति से खरीदा था हथियार
इसके बाद बगैर देरी किए हुए पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को रोका. पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो बैग से दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने तिलक नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति फरीदाबाद के विक्की उर्फ लंबू से हथियार खरीदकर लाया था और दिल्ली के ख्याला इलाके में सप्लाई करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वो और कहां-कहां हथियार सप्लाई कर रहा था. इसके साथ ही पुलिस विक्की उर्फ लंबू की भी तलाश में जुटी गई है.

INPUT- Rajesh Kumar Sharma

Trending news