Delhi Traffic Advisory: 14 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाले किसान महापंचायत को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा इसलिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 मार्च के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दरअसल, 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसी आशंका है कि किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में भीड़ जमा हो सकती है, जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है. इस ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा बताया गया है कि दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू रोड, बाराखंभा रोड, बहादुर शाह जफर रोड, टॉलस्टॉय रोड, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानन्द रोड संसद रोड, नेता जी सुभाष रोड, बाबा खड़ग सिंह रोड, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट सर्कस, भवभूति रोड, डीडीयू रोड और चमन लाल रोड सहित इस रास्तों पर सुबह 6 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सामान्य आवाजाही की यातायात नियंत्रित होगी.  


ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला ने JP नड्डा से मुलाकात पर खोला राज,जानें JJP ने 1 सीट भी क्यों ठुकराई


इन रास्तों पर लागू होगा रूट डायवर्जन
इसके साथ ही 14 मार्च के दिन किसानों की महापंचायत को देखते हुए बाराखंभा रोड, जवाहर लाल नेहरू रोड, टॉलस्टॉय रोड, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड,  बहादुर शाह जफर रोड, स्वामी विवेकानंद रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, संसद रोड, नेताजी सुभाष रोड, बाबा खड़ग सिंह रोड, मिंटो रोड, कनॉट सर्कस, चमन लाल रोड, भवभूति रोड और डीडीयू रोड पर डायवर्जन रहेगा.


इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन हो सकता है लागू
इसके साथ ही 14 मार्च को सुबह 6 बजे से इन इलाकों और उनके आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जा सकता है. इस रास्तों में मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट चौक, आर/कमला मार्केट, पहाड़गंज चौक और आर/ए झंडेवालान, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, जनपथ रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग, टॉलस्टॉय रोड/केजी रोड क्रॉसिंग, आर/ए जीपीओ बाराखंभा रोड/टॉलस्टॉय रोड क्रॉसिंग रूट शामिल हैं.