Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सभी सियासी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. आज BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में दिल्ली के रामलीला मैदान में 'पंच परमेश्वर सम्मेलन' का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है. भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ की आशंका के बीच यातायात पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वो जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अपने वाहनों को पार्किंग की जगह पर ही पार्क करें. सड़क पर वाहन पार्क करने से बचें. एयरपोर्ट से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और ISBT की तरफ जाने वाले लोगों को जल्दी निकलने की सलाह दी गई है. 


व्यवसायिक वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से डायवर्जन-


-दिल्ली गेट और राजघाट से जेएलएन मार्ग
-गुरु नानक चौक से अजमेरी गेट
-कमला मार्केट से हमदर्द की ओर
-डीडीयू से कमला मार्केट की ओर
-अजमेरी गेट से हमदर्द चौक
-मीर दर्द रोड से तुर्कमान गेट तक


सुबह 8 बजे से इन रूट्स पर डायवर्जन-


-रनजीत सिंह फ्लाईओवर पर बाराखंभा रोड से गुरुनानक चौक 
-विवेकानंद मार्ग पर मिंटो रोड से कमला मार्केट मार्ग 
-जेएलएन मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट
-कमला मार्केट से गुरुनाननक चौक
-वीआईपी गेट के पास चमनलाल मार्ग 
-पहाड़गंज से अजमेरी गेट मार्ग 


यातायात पुलिस ने बसों के लिए जारी किया रुट


-अजमेरी गेट और उससे आगे से आने वाली बसों को रानी झांसी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह बसें आरामबाग रोड तक ही जाएंगी. इसके बाद बसों को चित्रगुप्त रोड होते हुए डीबीजी रोड और पहाड़गंज होकर वापस निकल जाएंगी. 


-कनाट प्लेस से कमला मार्केट की ओर चलने वाली बसों को डीडीयू और भभूति मार्ग पर, राजघाट और दिल्ली गेट से चलकर जेएलएन मार्ग पर आने वाली बसों को बीएसजेड मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा.


-टॉलस्टाय मार्ग से मिरदर्ड और गुरु नानक चौक की ओर आने वाले वाहनों को बाराखंभा रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. 


-लाल किला, मोरी गेट के लिए दक्षिण की और से आने वाली बसों को तिलक मार्ग-सी हेक्सागोन से डायवर्ट किया जाएगा. ये बसें पुराना किला रोड-मथुरा रोड और भैरों रोड होते हुए जाएंगी.  


-चमन लाल मार्ग पर VIP वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी.


-रणजीत सिंह मार्ग से गुरू नानक चौक की तरफ बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी.


-राजघाट से जेएलएन मार्ग पर कमर्शियल वाहनों के जाने की अनुमति नहीं होगी.