Delhi Traffic Advisory: ककरोला रोड पर चल रहा मरम्मत का काम, 10 दिनों तक बंद रहेंगे ये रास्ते
Delhi Traffic Advisory: ककरोला रोड के सुधार के लिए ।&FC द्वारा तूड़ा मंडी चौक से हाई टेंशन रोड, रोशन विहार कॉलोनी, नजफगढ़ तक के हिस्से की मरम्मत का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से 3 जून से 12 जून तक कुछ रास्ते बंद रहेंगे.
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के पुराने ककरोला रोड के सुधार के लिए ।&FC द्वारा तूड़ा मंडी चौक से हाई टेंशन रोड, रोशन विहार कॉलोनी, नजफगढ़ तक के हिस्से की मरम्मत का काम किया जा रहा है. मरम्मत की वजह से तूड़ा मंडी चौक से हाई टेंशन रोड, रोशन विहार कॉलोनी, नजफगढ़ तक जाने वाली रोड आज यानी 3 जून से आगामी 12 जून तक बंद रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को 10 दिनों तक कुछ रास्तों पर जाने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: फौरी राहत के बाद गर्मी फिर पकड़ेगी रफ्तार, जानें इस हफ्ते Delhi-Haryana के मौसम का हाल
ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी-
इन रास्तों का करें प्रयोग
- नजफगढ़ तूड़ा मंडी चौक से द्वारका जाने वाले यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए द्वारका मोड़ तक मुख्य नजफगढ़-उत्तम नगर रोड का उपयोग करें या नजफगढ़-कापसहेड़ा रोड का उपयोग करें.
- द्वारका से तूड़ा मंडी चौक, नजफगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सीधे ओल्ड पालम रोड की ओर जाना होगा ताकि वे मुख्य उत्तम नगर-नजफगढ़ रोड पर पहुंच सकें.
- श्याम विहार चौक से भी आवश्यकतानुसार डायवर्जन दिया जाएगा.
- मरम्मत के अधीन सड़क के सीमित भाग या पूर्ण भाग पर आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाया जाएगा.
आम जनता के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश
- ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से मरम्मत/निर्माणाधीन मार्ग पर यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है.
- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ओल्ड ककरोला रोड पर तूड़ा मंडी चौक से श्याम विहार चौक तक सड़क किनारे पार्किंग करने से बचें.
- अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने और मार्ग में संभावित देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लें.