Delhi Traffic Advisory: दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद के ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
PM Modi Namo Bharat Inauguration: पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से कई रूट पर ट्रैफिक पाबंदियां रहेंगी.
Delhi Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे. इस उद्घाटन का कार्यक्रम दिन में करीब 11 बजे होगा, जिसमें पीएम मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर की यात्रा करेंगे. यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से कई रूट पर ट्रैफिक पाबंदियां रहेंगी. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो संबंधित रूट पर ट्रैफिक अपडेट देखकर ही घर से निकलें.
दिल्ली में ट्रैफिक पाबंदियों का समय
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 5 जनवरी को विशेष एडवाइजरी जारी की है. इसके अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे से दिन में 1 बजे तक कई रूट पर ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी दिल्ली में कुछ सड़कों पर ट्रैफिक भारी रहने की संभावना है. ऐसे में गाजीपुर रोड, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड, नोएडा लिंक रोड की यात्रा करने वाले निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे दिए गए समय पर इस रूट से बचकर चलें.
दिल्ली में कुछ रूट्स बंद रहेंगे
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए आम लोगों को कुछ रूट पर नहीं जाने की अपील की गई है. वीवीआईपी मूवमेंट के कारण कुछ रूट बंद रहेंगे या ट्रैफिक की पाबंदियां रहेंगी. इसलिए, यदि आप इन रूट्स पर यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो पहले से योजना बनाना बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में शुरू होगी रैपिड रेल और नमो भारत, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
दिल्ली में यहां रहेंगी ट्रैफिक पाबंदियां:
1. NH-9 (सराय काले खां से यूपी गेट - दोनों कैरिजवे)
2. NH-24 (सराय काले खां से यूपी गेट - दोनों कैरिजवे)
3. गाजीपुर रोड (कोंडली से नोएडा लिंक रोड)
4. न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड (सरपंच चौक से हॉलिडे इन रेड लाइट)
5. गाजीपुर नाला रोड (कोंडली से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन)
6. चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन
7. नोएडा लिंक रोड (चिल्ला बॉर्डर से अक्षरधाम मंदिर)