South Delhi: दिल्ली के इस पॉश इलाके में हो रही है पेड़ों की कटाई, लकड़ी से भरा टेम्पो जब्त, वन विभाग के संग जांच में जुटी पुलिस
Delhi News: दिल्ली पुलिस को पुलिस को जानकारी मिली थी कि वसंत कुंज में अवैध रूप से गुलमोहर के पेड़ की कटाई चल रही है, मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी समेत टेंपो को जब्त कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर शुरू कर दी है.
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में पेड़ों की कटाई को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. वसंत कुंज B5/6 इलाके में दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वसंत कुंज B5/6 इलाके में RWA द्वारा अवैध रूप से गुलमोहर के पेड़ की कटाई हो रही है, दिल्ली पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो कई सारे पेड़ों की प्रूनिंग की गई थी, वहीं कुछ पेड़ ऐसे भी दिखे जिन्हें जड़ से काटा गया था.
दिल्ली पुलिस ने लकड़ी समेत टेंपो को जब्त कर लिया है. वही एक तरफ दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच फॉरेस्ट विभाग के साथ मिलकर शुरू कर दी है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का मानना है कि RWA द्वारा क्षेत्र में पेड़ों की इस तरह से कटाई करना बेहद गलत है. जबकि इस सोसायटी में MCD स्वच्छचता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर और खुद स्थानीय RWA की अधिकारी हैं, उनके रहते हुए पेड़ों की कटाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि इतने प्रदूषण से राहत का साधन दिल्ली में एक पेड़ ही है. जो दिल्ली के आबो हवा को स्वच्छ रखते हैं. ऐसे में पेड़ों को इस कदर काटना गलत है. वहीं इस पूरे मामले की संज्ञान निगम पार्षद जगमोहन महलावत ने भी लिया है. जगमोहन महलावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन पेड़ों की कटाई के लिए एमसीडी के तरफ से कोई परमिशन नहीं ली गई थी. निगम पार्षद ने यह आरोप लगाया कि पेड़ों के इस तरह से कटाई पूरी तरीके से अवैध है, लिहाजा निगम पार्षद ने भी इस पूरे मामले को लेकर जांच करने की बात कही है.
(इनपुटः मुकेश सिंह)