Delhi Politics: मोदी नहीं तो कौन? केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज-आपने सबको तो जेल में डाल दिया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2148520

Delhi Politics: मोदी नहीं तो कौन? केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज-आपने सबको तो जेल में डाल दिया

CM Kejriwal on BJP: आज दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि मोदी नहीं तो कौन? आप लोगों ने तो सबको जेल में डाल दिया तो अब कौन ही होगा. सीएम ने कहा, बीजेपी वाले ये कहना चाहते हैं कि हमें तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं.

Delhi Politics: मोदी नहीं तो कौन? केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज-आपने सबको तो जेल में डाल दिया

CM Kejriwal on BJP: दिल्ली विधानसभा में बजट की चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की याद आ रही है. उन्होंने 9 बार दिल्ली का बजट पेश किया. उम्मीद है अगली बार वही बजट पेश करेंगे. इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर आज रामजी होते तो बीजेपी वाले उनके घर भी ED भेज देते. वहीं, आज सदन में सीएम का शायराना अंदाज भी देखने को मिला.

बीजेपी ने अपनाया विनाश का मॉडल
शनिवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने साल 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी. 2015 में दिल्ली में AAP की सरकार बनी. भारी बहुमत से दोनों सरकारें बनीं. दोनों सरकारों ने 2 मॉडल रखे जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं. एक है विकास का वहीं दूसरा विनाश का मॉडल है. सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने काम किया और विकास का मॉडल रखा. वहीं, बीजेपी ने विनाश का मॉडल रखा. इस मॉडल के भी दो हिस्से हैं. पहला, सारी पार्टियों को खत्म कर दो. ईडी लगा तो, केस लगा दो, सरकारें गिरा दो. वहीं दूसरा, विपक्ष की सरकार को काम करने से रोको.

सरकार गिराने का लगाया आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा मिला? ये लोग बता ही नहीं रहे हैं. सीएम ने कहा कि इन लोगों ने न जाने कितनी सरकारें गिरा दीं. अब हिमाचल की सरकार गिराने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि ये कहते हैं कि मोदी नहीं तो कौन? आपने सबको तो जेल में डाल दिया. अब कोई है ही नहीं तो कौन होगा? उन्होंने कहा कि ये कहने की कोशिश कर रहे हैं कि हमें तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'BJP ने सबसे ज्यादा लिए किसान हितैषी फैसले, विपक्ष ने खबरों में आने का किया काम'

...तो बीजेपी प्रभु राम को भी भेज देती जेल
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर श्रीराम चंद्र इस युग में होते तो ये श्रीराम के घर भी ED भेज देते और कहते कि भाजपा में आ जाओ, वरना जेल जाओ. ईडी के समन पर उन्होंने कहा कि तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनाएंगे. मैं सदन में घोषणा करता हूं कि ईडी की ओर से 8 समन आए हैं. मैं 8 स्कूल बनवाऊंगा. वहीं, आज सदन में सीएम केजरीवाल का शायराना अंदाज भी देखने को मिला. सीएम ने कहा, "अगर केजरीवाल से नफरत करनी है तो संभल के करना दोस्त. अगर उसके स्कूल और अस्पताल देख लिए तो केजरीवाल से मोहब्बत हो जाएगी."