Delhi News: दिल्ली के मालवीय नगर में दीवार गिरी. दीवार के गिरने से मलबे में  कुछ लोगों की दबे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस को मिली हादसे की जानकारी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक घर की दीवार गिरने से करीब 6-7 लोग घायल हो गए. घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में दीवार के नीचे दबने से दो लोग एवं 6 बच्चे मामूली जख्मी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.


आज शाम करीब 6 बजे पीएस मालवीय नगर में दीवार गिरने की पीसीआर कॉल मिली. घटनास्थल यानी खिरकी एक्सटेंशन पर पहुंचने पर एक घर की ऊपरी मंजिल पर एक दीवार गिरी हुई पाई गई, जिसके परिणामस्वरूप पड़ोसी घर के 6 बच्चे और 2 बड़ों को को मामूली चोटें आईं, जो उस समय अपनी छत पर थे. अचानक हुई बारिश और तूफान से इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है.