Delhi Water Crisis: AAP सरकार का बड़ा फैसला, पानी की बर्बादी करने वालों पर लगेगा 2 हजार रुपये का जुर्माना
Delhi Water Crisis: दिल्ली में 200 टीमें पानी की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों पर नजर रखेंगी. इसके साथ ही पानी की बर्बादी करते हुए पाए जाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के सितम के बीच जल संकट भी बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मंत्री आतिशी ने यमुना के कम होते जलस्तर से निपटने के लिए जिन इलाकों में दिन में दो बार पानी की सप्लाई होती थी, वहां अब केवल एक बार ही पानी की सप्लाई करने का ऐलान किया था. जिससे बाकी इलाकों में भी पानी की आपूर्ति की जा सके. वहीं अब पानी की बर्बादी करने वालों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: हरियाणा ने दिल्ली को पानी नहीं देने के आरोपों को नकारा, कहा- अपना मैनेजमेंट सुधारें
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखकर पाइप से कारों की धुलाई, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पूरी दिल्ली में तुरंत 200 टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया है. आतिशी के निर्देश के अनुसार, राजधानी में कल सुबह यानी 30 मई को सुबह 8 बजे से टीमें तैनात की जाएंगी और पानी बर्बाद करते हुए पाए जाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण स्थलों या वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर किसी भी अवैध जल कनेक्शन को काट दिया जाएगा.
इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत
दिन में दो बार की जगह एक बार पानी की सप्लाई करने से ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, पंचशील पार्क, हौज खास, चित्तरंजन पार्क सहित दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा.आपको बता दें कि महरौली और छतरपुर सहित उत्तर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में भीषण गर्मी के सितम के बीच लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ऐसे में यमुना के कम होते जलस्तर ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है.