DELHI WATER CRISIS: राजधानी दिल्ली में लगातार लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ ओखला जल बोर्ड पर प्रचंड प्रदर्शन किया जा रहा है. जल बोर्ड के अधिकारियों से मांग की गई है कि दक्षिणी दिल्ली में संकट दूर करें और पानी सुचारू रूप से लोगों को दिया जाए. वहीं प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जल मंत्री आतिशी के खिलाफ हाय हाय के नारे भी लगाए गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि पूरी दिल्ली पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है. लोगों को पानी नहीं मिल रहा है भीषण गर्मी पड़ रही है. लगातार लोग टैंकर माफियाओं से पानी खरीदने पर मजबूर है. हरियाणा और हिमाचल से दिया गया पानी दिल्ली सरकार से संभाल नहीं रहा और उसका सदुपयोग की जगह दुरुपयोग हो रहा है. जहां राजधानी वासियों को पीने के पानी की कमी हो रही है और इसकी पूर्ति दिल्ली सरकार को करनी चाहिए.


आखिर कब तक बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे लोग 
वहीं दूसरी तरफ जल मंत्री आतिशी के द्वारा भी नौटंकियां की जा रही है और जनता को गुमराह करने के लिए पानी सत्याग्रह कर रही है. अब लोग इनकी नौटंकियों को समझ चुके हैं अगर इसे दिल्ली नहीं संभाल रही तो उनके मुखिया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए. आखिर कब तक दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी 54 करोड़ के आलीशान महल में रह रही है और दिल्ली की जनता सड़क पर टैंकरों के पीछे पानी भरने पर मजबूर है. 


बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प
ओखला जल बोर्ड ऑफिस पर बीजेपी नेता  रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में चल रहे  प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की झड़प देखने को मिली. पुलिस ने जल बोर्ड ऑफिस से भीड़ को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. 


गजब का घोटाला चल रहा है
वहीं बीजेपी दिल्ली ने एक्स पर एक पोस्ट जारी कर कहा कि ये कौन सा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह है, जहां आतिशी लंच के समय और रात में AC कमरे में खाने और आराम करने चली जाती हैं 
गजब का घोटाला चल रहा है. हालांकि बीजेपी द्वारा दिखाई यह वीडियो आतिशी का स्थान है या नहीं इसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है.
Input: HARI KISHOR SAH