Delhi Water Crisis: चिट्ठी न कोई संदेश...केजरीवाल पर तंज कस हरीश खुराना बोले-हार का गुस्सा मत निकालो, पानी दे दो
Delhi Water Crisis: AAP की हार पर तंज कसते हुए हरीश खुराना ने कहा कि `चुनाव हारने का ग़ुस्सा दिल्ली वालों पर ना निकालो. चुनाव से पहले तो बड़ी चिट्ठियां लिखी जा रही थी जेल से पानी को ले कर. अब क्या हुआ.`
Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में इन दिनों पानी की भीषण समस्या देखने को मिल रही है. एक टैंकर के पीछे सैकड़ों की संख्या में लोग लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं. इसमें से कुछ लोगों को पानी मिलता है तो वहीं कुछ लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है. SC भी लगातार इस मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश कर रहा है. वहीं अब पानी की समस्या पर राजनीति भी तेज हो गई है. BJP इसके लिए AAP को जिम्मेदार बता रही है तो वहीं AAP हरियाणा सरकार को. आज एक बार फिर BJP नेता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके CM केजरीवाल पर निशाना साधा है.
हरीश खुराना का पोस्ट
BJP नेता हरीश खुराना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिल्ली की जनता पानी के टैंकर के पीछे भागती हुई नजर आ रही है. हरीश खुराना ने दिल्ली में पानी की समस्या को लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए CM अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर BJP ने जीत हासिल की और INDIA गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकर ने SC में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, बताया- कहां से हो रही पानी की चोरी
AAP की हार पर तंज कसते हुए हरीश खुराना ने कहा कि 'चुनाव हारने का ग़ुस्सा दिल्ली वालों पर ना निकालो. चुनाव से पहले तो बड़ी चिट्ठियां लिखी जा रही थी जेल से पानी को ले कर. क्या हुआ अब जब जनता ने तुम्हें हरा दिया तो अब ना तो कोई चिट्ठी ,ना आतिशी या अपनी पत्नी को कोई संदेश पानी की समस्या को ले कर. क्या हुआ आप तो कहते थे आपको बड़ी चिंता है दिल्लीवालों की, टीवी तो देखते होंगे ना जेल में. यह लोगो की पीड़ा नजर नहीं आती. हरीश खुराना ने हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि अपना गुस्सा दिल्ली वालों पर मत निकालो, पानी दे दो दिल्ली के लोगों को.'