Siwan News: मां दुर्गा की मूर्ति चोरी का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582519

Siwan News: मां दुर्गा की मूर्ति चोरी का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: पुलिस को जानकारी मिली थी कि अपराधी नए साल पर बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और उनकी योजना को नाकाम कर दिया. मौके से बरामद चांदी की मूर्ति को शिव मंदिर में वापस सौंपा जाएगा.

 

Siwan News: मां दुर्गा की मूर्ति चोरी का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

सीवान: सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र में शिव मंदिर से चांदी की मां दुर्गा की मूर्ति चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी की गई मूर्ति, दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन चोरी की बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह घटना 26 दिसंबर को दरौली थाना क्षेत्र के दुब्बा मलपुरवा गांव स्थित शिव मंदिर में हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की. दरौली थाना क्षेत्र के बेलाव गांव में एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां चारों अपराधी एक घर में अपराध की योजना बना रहे थे.

गुप्त सूचना से गिरफ्तारी तक का सफर
मैरवा एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान अपराधी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ में इन अपराधियों ने मूर्ति चोरी की बात कबूल की. यह गिरोह मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दरौली के बेलाव गांव निवासी अश्वनी कुमार राम, आंदर के गौरा गांव निवासी शिवा कुमार राम, दरौली के उकेरेड़ी गांव निवासी हारून अंसारी और आसाव के छिंतनपुर गांव निवासी आशु कुमार सिंह के रूप में हुई है. इनमें से हारून अंसारी और कृष्णा सिंह पर पहले से ही कई थानों में मामले दर्ज हैं.

नए साल पर अपराध की योजना फेल
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अपराधी नए साल के मौके पर एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस की तत्परता और गुप्त सूचना के आधार पर इनकी योजना विफल कर दी गई. मौके से बरामद चांदी की मूर्ति को शिव मंदिर को वापस सौंप दिया जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग संतुष्ट हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि इस गिरफ्तारी से गिरोह का नेटवर्क कमजोर होगा. पुलिस अन्य आरोपियों और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है. इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इस घटना ने जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, वहीं पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों में भरोसा भी बढ़ा है.

इनपुट- अमित सिंह 

ये भी पढ़िए- जमुई में ट्रैक्टर और पुलिस वाहन की टक्कर, चालक की मौत और चार पुलिसकर्मी घायल

Trending news