Delhi News: वजीराबाद में सर्विस रोड पर लगे गंदगी के अंबार से परेशान लोग, हादसों का लगा है डर
तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद संगम विहार इलाके में सर्विस रोड पर गंदगी का अंबार लगा है. डबल लाइन सर्विस रोड कूड़े की वजह से सिंगल लाइन में तब्दिल हो चुका है. इस गंदगी से निकलती दुर्गंध से लोग परेशान हैं.
Delhi News: तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद संगम विहार इलाके में सर्विस रोड पर गंदगी का अंबार लगा है. डबल लाइन सर्विस रोड कूड़े की वजह से सिंगल लाइन में तब्दिल हो चुका है. इस गंदगी से निकलती दुर्गंध से लोग परेशान हैं. साथ ही इस गंदगी पर आवारा पशुओं ने अपना डेरा भी बनाया हुआ है, जिस वजह से हादसों का डर लगा रहता है.
2 साल से हो रहा है निर्माण कार्य
वजीराबाद संगम विहार के सड़क पर गंदगी का अंबार इस कदर है कि सड़क पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है. हालांकि करीब 2 वर्ष पहले यहां DMRC का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जिसमें मेट्रो स्टेशन और मेट्रो की ट्रैक बिछाए जा रहे थे, जिसके चलते इस सर्विस लाईन का वनवे बंद कर दिया गया .लेकिन डीएमआरसी का विकास कार्य धीमी गति से होने के चलते अब लोगों के लिए यह मुसीबत बन चुका है. यहां सर्विस लाइन पर हुआ वनवे बड़ी मुसीबत बन गया है. इस सर्विस लाइन को मुकरबा चौक से वजीराबाद और वजीराबाद से मुकरबा चौक तक जाने- आने के लिए बनाकर इसलिए तैयार किया गया था. यदि रिंग रोड पर जाम होता है तो इस सर्विस रोड का इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन पिछले 2 साल से यह सर्विस रोड बाधित होने के चलते स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं.
दुर्गंध से जनता परेशान
आपको बता दें सड़क पर कूड़े का अंबा लग चुका है और कूड़े से निकलने वाली दुर्गंध से स्थानीय जनता परेशान है. इस समस्या को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि आपको बता दें जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्थानीय निगम पार्षद द्वारा यहां से कूड़े को हर रोज उठाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ राहगीर यहां कूड़ा डाल जाते हैं. अब धीरे-धीरे गंदगी सड़क पर इस कदर है की पूरी सड़क अब गंदगी में लुप्त हो चुकी है. वहीं इस सड़क के वनवे होने के चलते अब लगातार हादसे भी बढ़ रहे हैं. एक तरफ पूरे कूड़ा का अंबार लगा है, जिसपर आवारा पशुओं ने अपना बसेरा बना लिया है. वहीं दूसरी तरफ रात के समय आने-जाने वाले वाहनों की टक्कर होती है, जिससे कई बार बड़े हादसे होने का खतरा बन रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिवाली से अबतक प्रदूषण में सुधार, लेकिन फिर से लगेगा सांसों पर पहरा
DMRC के अधिकारियों से बातचीत
जरूरत है कि अब जनप्रतिनिधि डीएमआरसी के अधिकारियों से बातचीत करें और समय रहते बाधित सड़क को खोला जाए, ताकि सड़क पर फैलने वाली गंदगी से भी लोगों को राहत मिले क्योंकि अभी यह सड़क बंद है तो इस सड़क पर अतिक्रमण और गंदगी का अंबार जगह देखने को मिल रहा है. अगरव इस सड़क को गाड़ियों के लिए खोल दी जाएगी तो शायद इस सड़क पर लोग गंदगी फेंकने से बचेंगे और लगातार जो हादसे होने का खतरा वजीराबाद इलाके में मंडरा रहा है, उस पर लगाम लगेगी.
INPUT- Naseem Ahmed