Trending Photos
Jind Accident News: नेशनल हाईवे 152 डी पर जींद में एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे 15 फुट गहरे गड्ढे में पलट गई. गाड़ी में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुटी.
नेशनल हाइवे पर गड्ढे में गिरी कार
नेशनल हाइवे पर हादसे में मृतकों की पहचान नोएडा निवासी 35 वर्षीय सुप्रिया और 22 वर्षीय सुषमा के रूप में हुई है. हादसे में घायल 38 वर्षीय अर्जुन और 22 वर्षीय सैफ को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
हादसे में 2 महिलाओं की मौत व 2 घायल
उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी अर्जुन, सैफ, सुप्रिया व सुषमा माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए हुए थे. वैष्णा देवी से वापस लौटते समय नेशनल हाईवे 152-डी पर स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर भिड़ताना के पास हाईवे की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 10 से 15 फीट नीचे जा गिरी. इसमें स्कोर्पियो गाड़ी सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने हाईवे एंबुलेंस को सूचना दी. एंबुलेस के जरिये चारों को जींद के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहां दोनों महिला सुषमा व सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अर्जुन व सैफ को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी कार
लुदाना चौकी के जांच अधिकारी विरेंद्र ने बताया कि गाड़ी रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी है. हादसे के बाद चारों गाड़ी में बुरी तरह से फंसे हुए थे. इन्हें मुश्किल से निकाला गया और सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
Input: गुलशन चावला