Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड का कहर जारी है. इस बीच दिल्लीवासी मौसम की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. ठंड की वजह से विजिबिलिटी जीरो और AQI 400 के पार पहुंच गया है. धुंध से घिरा दिल्ली NCR का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. कई जगहों पर ये आकड़ा 450 के भी पार. दिल्ली का आज ओवर ऑल AQI 456, नोएडा 444, ग्रेटर नोएडा 392 और गुरुग्राम में AQI 396 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शीतलहर सुबह के समय अधिक परेशान करने वाली है. मगर दोपहर के वक्त धूप निकलने की वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. इसी के साथ मौसम विभाग की तरफ से शीतलहर और कोहरे को लेकर अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Live Update: दिल्ली में मौसम की ट्रिपल मारधुंध से घिरा NCR, जीरो हुई विजिबिलिटी


ठंड और कोहरे की मार


राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लोग कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार झेलने को मजबूर है, जिसकी वजह से सड़क, रेल और हवाई जहाज की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इतना ही नहीं, 22 ट्रेन देरी से चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी की आज भी लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ेगी. आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के वक्त आसमान में घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ जगहों पर शीतलहर का सामना करना पड़ेगा.


विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 4 डिग्री के आसपास रहने वाला है. वहीं सोमवार को भी शीत लहर व कोहरे का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 से लेकर 21 जनवरी तक लोगों को घना कोहरा और ठंड का सामना करना पड़ेगा.