DELHI WEATHER: दिल्ली के मौसम ने करवट ले ली है और लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली- NCR  में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई थी. बीते मंगलवार और बुधवार को बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसी के साथ वसंत ऋतु के शुरू होने से बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले हफ्ते फिर बदलेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. मगर दिन में आसमान साफ रहने वाला है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है, लेकिन IMD की रिपोर्ट की माने तो इस वीकेंड एक बार फिर से मौसम करवट ले सकते हैं. इतना ही नहीं पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है और दिल्ली- NCR में 20 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.


ये भी पढ़ेंः Farmer Protest: किसानों के लिए आज का दिन अहम, सरकार के साथ होगी तीसरे दौर की बातचीत


दिल्ली की हवा खराब होने की आशंका


फिलहाल, दिल्लीवासियों को प्रदूषित हवा से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बीते बुधवार को दिल्ली- एनसीआर की हवा में प्रदूषक कणों का औसत स्तर मानकों से तीन गुना ज्यादा रहा. हवा की रफ्तार दम होने की वजह से हवा की गुणवत्ता खराब रहने के आसार हैं. लगातार बदलते मौसम की वजह से ठंड में भी लोगों को खराब हवा में सांस लेना पड़ रहा था. इसी के साथ चौथे दिन यानी की आज भी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. बीते बुधवार को दिल्ली का सूचकांक 341 के अंक पर रहा है. इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है.