Farmer Protest: किसानों के लिए आज का दिन अहम, सरकार के साथ होगी तीसरे दौर की बातचीत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2111151

Farmer Protest: किसानों के लिए आज का दिन अहम, सरकार के साथ होगी तीसरे दौर की बातचीत

Farmer Protest Latest Update: सरकार द्वारा लगातार किसानों के आंदोलन को खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है. आज एक बार फिर 3 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक करेंगे. 7 दिनों किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच ये तीसरे दौर की बैठक है.

Farmer Protest: किसानों के लिए आज का दिन अहम, सरकार के साथ होगी तीसरे दौर की बातचीत

Kisan Andolan Latest Update: फसलों के लिए MSP की गारंटी सहित कई अन्य मांगों को लेकर किसानों द्वारा दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है, जिसका आज तीसरा दिन है. लगातार 3 दिनों से किसान बॉर्डर पर डटे हुए हैं और दिल्ली कूच करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कंटीले तार, बैरिकेडिंग का प्रयोग किया जा रहा है, इसके साथ ही किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों के प्रति पुलिस का व्यवहार देखकर अब दूसरे किसान संगठन भी प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतर आए हैं. वहीं आज एक बार फिर केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं से बात करेंगे. 

पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान
दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, इसमें अबतक 100 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं. वहीं अब किसानों को दूसरे संगठनों का भी साथ मिल रहा है, किसानों पर हुए अत्याचार के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने पंजाब के कई जिलों में 4 घंटो तक रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला किया है. किसान पंजाब के कई जिलों में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करेंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से अंबाला से श्रीगंगानगर, बठिडा से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से अंबाला जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- Farmer Protest Live Update: किसानों के इस फैसले से बढ़ी सरकार की टेंशन! बॉर्डर के बाद रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर करेंगे प्रदर्शन

SKM ने किया टोल प्लाजा फ्री करने का ऐलान
प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक 3 घंटे के लिए पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया है. SKM  के नेताओं का कहना है कि प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर जो अन्याय किया गया है, उसके विरोध में टोल प्लाजा फ्री किए जाएंगे. 

चढूनी ने बुलाई बैठक
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष गुरनाम चढूनी भी प्रदर्शनकारी किसानों के समर्शन में उतर आए हैं. उनका कहना है कि सरकार कील, बैरिकेड और आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों से उनके प्रदर्शन का अधिकार छीन रही है. चढूनी ने आज सुबह 11 बजे संगठन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी बुलाई है, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

किसान नेताओं के साथ तीसरे दौर की बैठक
सरकार द्वारा भी लगातार किसानों के आंदोलन को खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है. आज एक बार फिर 3 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय चंडीगढ़ में किसानों के साथ बैठक करेंगे. 7 दिनों किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच ये तीसरे दौर की बैठक है, ऐसे में देखना होगा कि इस बैठक से कोई हल निकलता है या किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.

Trending news