Delhi Winter Holidays: MCD के नए आदेश के अनुसार नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल 15 जनवरी से दोबारा खोले जाएंगे. वहीं नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक छात्रों की छुट्टियों को 16 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
Trending Photos
Delhi Winter Holidays: राजधानी दिल्ली में बढ़ती सर्दी के बीच 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक की स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था. 15 जनवरी से सभी स्कूलों को वापस खोला जाना है, जिसके पहले दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है. सर्दी की छुट्टियों के बाद MCD की सभी स्कूलों को 15 जनवरी से वापस खोला जाएगा. हालांकि, ठंड और कोहरे को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है.
MCD का आदेश
Delhi | MCD issues order, “It is directed, that all MCD/MCD-Aided/MCD-Recognized Schools shall resume w.e.f. 15.01.2024 for all classes i.e. Nursery, KG and Primary classes. However, taking precaution in view of the prevailing foggy conditions, Schools shall function w.e.f… pic.twitter.com/oE4v3lA9QT
— ANI (@ANI) January 14, 2024
MCD के नए आदेश के अनुसार नर्सरी, केजी और प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल 15 जनवरी से दोबारा खोले जाएंगे. हालांकि, अभी भी दिल्ली में ठंड और कोहरे का सितम जारी है, जिसे देखते हुए समय में बदलाव किया गया है. 15 से 20 जनवरी तक सामान्य पाली में स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, सुबह की पाली में स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की पाली में स्कूल दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किए जाएंगे.
नोएडा में बढ़ाई गईं छुट्टियां (Noida Winter Holidays)
यूपी में बढ़ते कोहरे और ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला लिया है. गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक छात्रों की छुट्टियों को 16 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है. 16 जनवरी तक 8वीं तक के छात्रों का अवकाश रहेगा. कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते जिला अधिकारी ने ये फैसला लिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की नियमित रूप से कक्षाएं चलती रहेंगी.