Delhi News: 22 जनवरी को दिल्ली के लोग दीपावली के रूप में धूमधाम से मनाएंगे. आज रामभक्त दिल्ली के रामनगर, संतनगर चौखंडी के घर-घर जाकर अयोध्या 22 जनवरी का राम मंदिर का निमंत्रण दिया. सभी भक्तों को अपने घरों, कॉलोनियों, मोहल्ले, मंदिरों में पांच-पांच दीपक जलाने और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ दीपावली के रूप में मनाने का आग्रह किया.
Trending Photos
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. हर राम भक्त को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था जो कि बस कुछ ही दिनों में अब पूरा होने वाला है. इस दिन को दिवाली के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही दिल्ली में इस दिन को लेकर खास तैयारी की जा रही है.
22 जनवरी को दिल्ली के लोग दीपावली के रूप में धूमधाम से मनाएंगे. आज रामभक्त दिल्ली के रामनगर, संतनगर चौखंडी के घर-घर जाकर अयोध्या 22 जनवरी का राम मंदिर का निमंत्रण दिया. निमंत्रण के साथ उन्होंने पीले अक्षत भी दिए. इसी के साथ सभी भक्तों को अपने घरों, कॉलोनियों, मोहल्ले, मंदिरों में पांच-पांच दीपक जलाने और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ दीपावली के रूप में मनाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणवी व पंजाबी धुन पर नाचते नजर आए MP नायब सिंह व MLA सुभाष सुधा, मनाई Lohri
साथ ही बताया कि 22 जनवरी को चौखण्डी तिलकनगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा. आज भक्तों ने श्रीराम का तो जय घोष किया, साथ में राम भजन भी गाए. इस पर एक छोटे रामभक्त मानिक शर्मा ने भी श्रीराम का जय घोष सुंदर शब्दों में किया.
वहीं बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिला है. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह को भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला.विश्व हिंदू परिषद कार्याध्यक्ष आलोक कुमार,नृपेंद्र मिश्रा ने निमंत्रण दिया है.
Input: Rajesh kumar Sharma