Delhi Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना को लेकर भक्त काफी खुश हैं. राजधानी दिल्ली के साउथ वेस्ट के बाजार में 1.2 फुट से लेकर 8 से 9 फुट तक की श्रीगणेश की मूर्तियां मौजूद हैं. कल देशभर में गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत होने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान गणेश की 9 फुट की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र
बता दें कि गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने घर ले जाने के लिए श्रद्धालु बाजार में पहुंच रहे हैं. बाजार में एक से बढ़कर एक सुन्दर मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. बप्पा की मूर्ति बेचने वाले दुकानादर ने बताया इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को कलाकार ने 9 फुट का बनाया है, जिसमें ब्रह्मा देव, शिव शंकर, श्रीकृष्णा वहीं बप्पा की दूसरी मूर्ति मे नाग देवता रक्षा करते दिखाए गए हैं.


ये भी पढ़ें: School Closed in Noida: नोएडा समेत इन शहरों में 2 दिन के लिए स्कूल रहेंगे बंद, जानें डेट और वजह


सबसे बड़ी मूर्ति में कांवड़ के रूप में दिखें भगवान गणेश
सबसे बड़ी मूर्ति में भगवान गणेश को कांवड़ के रूप में दिखाया है, जिसमें एक तरफ गणेशजी के पिता शिव शंकर और दूसरी तरफ माता पार्वती बैठी हैं. इस मूर्ति में कावड़ को ले जाते हुए दिखाया गया है और ऊपर बनाया गया है शिव शंकर का मन्दिर. बाजार में हर मूर्ति यहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.


200 से लेकर 2000 रुपये तक की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध 
भगवान गणेश के भक्तों का कहना है कि वह 10 दिनों तक अपने बप्पा यानि भगवान गणेश की सेवा करेंगे. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की मूर्ति को स्थापित करेंगे और गणेश अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करेंगे. वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की भगवान गणेश की मूर्तियां बाजार में उपलब्ध हैं.


Input: Sharad Bhardwaj