Srijan Ghotala: भागलपुर सृजन घोटाला में शामिल एनवी राजू को 8 मामलों में मिली जमानत, जल्द ही पटना बेउर जेल से आ सकते है बाहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2564135

Srijan Ghotala: भागलपुर सृजन घोटाला में शामिल एनवी राजू को 8 मामलों में मिली जमानत, जल्द ही पटना बेउर जेल से आ सकते है बाहर

 Bhagalpur Srijan Ghotala: बिहार के सृजन घोटाला मामले में शामिल कारोबारी एनवी राजू को जमानत मिल गई है. सभी मामलों में कोर्ट से जमानत पटना के बेउर जेल में बंद एनवी राजू शुक्रवार तक जेल से बाहर आ सकते हैं.

Srijan Ghotala: भागलपुर सृजन घोटाला में शामिल एनवी राजू को 8 मामलों में मिली जमानत

भागलपुरः Bhagalpur Srijan Ghotala: बिहार के सृजन घोटाला मामले में शामिल कारोबारी एनवी राजू को जमानत मिल गई है. सभी मामलों में कोर्ट से जमानत पटना के बेउर जेल में बंद एनवी राजू शुक्रवार तक जेल से बाहर आ सकते हैं. एनवी राजू पर 8 मामले दर्ज थे. सीबीआई की विभिन्न चार्जशीट में दो मामलों में सुप्रीम कोर्ट और छह मामलों में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिली है. 

बता दें कि साल 2017 में उजागर हुए दो हजार करोड़ के सृजन घोटाले में किंगपिन मनोरमा देवी बैंक अफसरों के कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू बीच की कड़ी थे. एनवी राजू पर घोटाले में कई तरह के आरोप लगे हैं. इनमें से सबसे बड़ा आरोप भागलपुर के तत्तकालीन डीएम के फर्जी दस्तखत से 15.50 करोड़ रुपये सृजन महिला विकास समिति के खाते में जमा कराने वाला है. इसके बाद यह राशि कलिंगा सेल्स प्रतिष्ठान के खाते में ट्रांसफर कराई गई थी. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल! RJD ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला, भाजपा को बताया दलित विरोधी

(खबर अपडेट हो रही है) 

इनपुट- अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पानी में मछली और 9-9 टुकड़ा हिस्सा! चुनाव में अभी एक साल पर महागठबंधन में तगड़ी महाभारत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news