Guru Transit Jupiter: हिंदू धर्म में गुरु ग्रह को देवताओं का गुरु कहा गया है. इसी के साथ गुरु ग्रह समृद्धि, वैभव, धन, आध्यात्म, पूजा-पाठ और ज्योतिष का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी गुरु की चाल में परिवर्तन होता है तो मानव जीवन और धरती पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. इसी के साथ सभी राशियों पर इसका गहरा असर देखने को मिलता है. इस बार गुरु ग्रह सितंबर में वक्री होने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं, चलिए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सी हैं…


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशिफलः- गुरु ग्रह का वक्री होने से मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास होने वाला है. गुरु ग्रह भाग्य और हानि के स्वामी हैं. इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. इन दिनों आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. रोजगार तलाश रहे लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. इन दिनों आप धार्मिक कामों में हिस्सा ले सकते हैं. इन दिनों किसी यात्रा पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Laxmi Narayan Yog: 7 अगस्त तक इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी कृपा, इन दो ग्रहों के परिवर्तन से मिलेंगे शुभ फल


कर्क राशिफलः- कर्क राशि वाले जातकों के लिए देवताओं के गुरु बृहस्पति का वक्री होना करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ और  फलदायी हो सकता है. क्योंकि इस बार गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में वक्री हो सकता हैं. इन दिनों आपको कारोबार में सफलता मिल सकती है. नौकरी पेशा लोगों के पद में वृद्धि होगी और करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इन दिनों बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है.


मिथुन राशिफलः- मिथुन राशि में गुरु ग्रह के वक्री होते ही लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं. क्योंकि इस बार गुरु ग्रह आपकी राशि में गोचर कुंडली के इनकम भाव में वक्री होने जा रहे हैं, जिसकी वजह से आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है. जीवनसाथी को तरक्की मिल सकती है. इन दिनों आपके वैवाहिक जीवन में अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा. अगर इन दिनों किसी नए शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करते हैं तो उसमें बड़ा लाभ मिल सकता है.