Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing: 16 शृंगार कर आज सुहागिनें करेंगी चांद का इंतजार, जानें आपके शहर में कब होगा दीदार
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing: आज महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखेंगी. वो शाम को चांद को देखकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ेंगी, यहां देखिए अपने शहर में चांद के निकलने का समय...
Karwa Chauth 2023 Moon Rise Timing: हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व माना जाता है, इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं. शाम के समय महिलाएं 16 शृंगार करके करवा माता का पूजन करके कथा सुनती हैं. इसके बाद चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती हैं.
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से होगी और 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट को चतुर्थी तिथि समाप्त होगी. उदयातिथि और चंद्रोदय की तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा.
करवा चौथ पर बन रहे शुभ योग
100 साल बाद करवा चौथ के दिन बुधादित्य योग, आदित्य योग, शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एकसाथ बनेंगे. साथ ही चंद्रमा अपनी उच्चराशि वृषभ में विराजमान रहेगें, जो सभी जातकों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है.
पूजा का शुभ मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. साथ ही आज रात 8 बजकर 15 मिनट पर चांद का दीदार होगा. अलग-अलग जगहों पर चांद निकलने के समय में थोड़ा अंतर रह सकता है.
करवा चौथ 2023 चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2023 Moon Rise Time)
करवा चौथ पर नई दिल्ली में कब दिखेगा चांद?
नई दिल्ली में रात 8 बजकर 15 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर नोएडा में कब दिखेगा चांद?
नोएडा में रात 08 बजकर 14 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर गुरुग्राम में कब दिखेगा चांद?
गुरुग्राम में रात 08 बजकर 16 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर हरियाणा में कब दिखेगा चांद?
हरियाणा में रात 8 बजकर 15 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर पंजाब में कब दिखेगा चांद?
पंजाब में रात 08 बजकर 10 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर चंडीगढ़ में कब दिखेगा चांद?
चंडीगढ़ में रात 08 बजकर 10 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर शिमला में कब दिखेगा चांद?
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रात 8 बजकर 07 मिनट पर चांद निकलेगा.
करवा चौथ पर लखनऊ में कब दिखेगा चांद?
लखनऊ में रात 08 बजकर 05 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर चेन्नई में कब दिखेगा चांद?
चेन्नई में रात 08 बजकर 43 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर कोलकाता में कब दिखेगा चांद?
कोलकाता में शाम 07 बजकर 46 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर भोपाल में कब दिखेगा चांद?
भोपाल में रात 08 बजकर 29 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
करवा चौथ पर जयपुर में कब दिखेगा चांद?
जयपुर में रात 08 बजकर 26 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.