आधीरात में दबंगों ने तबाह किया आशियाना, झोपड़ी और फसल पर चलाया ट्रैक्टर, महिला बोली-मुंह पर की पेशाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588991

आधीरात में दबंगों ने तबाह किया आशियाना, झोपड़ी और फसल पर चलाया ट्रैक्टर, महिला बोली-मुंह पर की पेशाब

mp news-गुना में दबंगों ने सहरिया परिवार पर आधी रात में जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर दबंगों ने मारपीट की. 

 

आधीरात में दबंगों ने तबाह किया आशियाना, झोपड़ी और फसल पर चलाया ट्रैक्टर, महिला बोली-मुंह पर की पेशाब

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के गुना में एक बार फिर दबंगों का आतंक देखने को मिला. सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात एक सहरिया परिवार पर दबंगों ने हमला कर दहशत फैला दी. घटना रात करीब 2 बजे की है, जब 15-20 लोगों का एक समूह दो ट्रैक्टरों में सवार होकर हरिसिंह सहरिया के परिवार की झोपड़ी तक पहुंचा. ट्रैक्टर सवार दबंगों ने झोपड़ी पर टैक्टर चढ़ा दिए. 

अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाते हुए भागा, तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की.

क्या है मामला
प्रेमबाई सहरिया के मुताबिक,  बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी झोपड़ी में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे. इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए. अचानक दबंगों ने ट्रैक्टर से उनकी झोपड़ी को कुचल डाला. इसके बाद उनकी 10 बीघा गेहूं की फसल उजाड़ दी.

करंट लगाने की कोशिश की
प्रेमबाई सहरिया का कहना है कि दबंगों ने बिजली करंट लगााकर जान से मारने की कोशिश की. प्रेमबाई ने कहा कि  बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए.  इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर कथित पेशाब की. पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की. परिवार का दावा है कि इस दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी गई.

न्याय की लगाई गुहार
इसके अलावा दबंगों ने कथित तौर पर पीड़ितों को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी. सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के तीन सदस्यों- हरिसिंह, ज्ञानी सिंह और राजू-को थाने ले गई .दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा, हम लोग खेत में ही पड़े रहे. प्रेमबाई और अन्य घायल सदस्य न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. 

दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया कि सहरिया परिवार ने मारपीट और फसल उजाड़ने का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पानी-पतासे की दुकान पर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने छत से फेंका सीमेंट ब्लॉक, हुई मौत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news