Guru Nanak Jayanti 2023: कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव का जन्म हुआ था. हर साल गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस साल 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी, इस दिन गुरुद्वारों में खास रौनक देखने को मिलती है. गुरु नानक देव ने अपना सारा जीवन मानव जाति के कल्याण में लगा दिया, उनके विचार केवल सिख धर्म ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देते हैं. आज के आर्टिकल में हम आपके लिए गुरु नानक देव के ऐसे ही कुछ विचार लेकर आए हैं.
'मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए, इससे आने वाले समय में जरूर लाभ मिलता है.'
'संसार को जीतने से पहले स्वयं अपने विकारों पर विजय पाना अति आवश्यक है. जब आप खुद के विकारों पर विजय पा लेंगे, तो आपको कोई भी सफलता ही सीढ़ियों से नीचे नहीं गिरा पाएगा.'
'अहंकार कभी नहीं करें, बल्कि विनम्र भाव से जीवन गुजारें. अहंकार करने से बड़े बड़े विद्वान भी बर्बाद हो गए.'
'ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता, क्योंकि उस व्यक्ति को मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है.'
'स्त्री-जाति का आदर करना चाहिए. स्त्री और पुरुष दोनों को ही बराबर मानना चाहिए.'
'धन को जेब तक ही सीमित रखना चाहिए, उसे हृदय में स्थान नहीं देना चाहिए. क्योंकि, हृदय पर स्थान देने से लालसा और बढ़ जाती है.'