Nag Panchami 2023: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार के दिन मनाई जाएगी. ज्योतिषों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन कुछ काम करने की मनाही होती है.
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है, इस दिन भूलकर भी सांप को नहीं मारना चाहिए. नाग पंचमी के दिन सांप को मारने की वजह से पूरे परिवार को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
नाग पंचमी के दिन खुदाई नहीं करनी चाहिए. सांप जमीन के नीचे बिल बनाकर रहते हैं, खुदाई करने से उनका बिल नष्ट हो सकता है.
नाग पंचमी के दिन किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इस दिन सिलाई-कढ़ाई जैसे काम करने की मनाही होती है.
नाग पंचमी के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे जीवन में नकारात्मकता आती है.
नाग पंचमी के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए और न ही किसी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.