Raksha Bandhan 2023 Shubh Yog: हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योहार मनाया जाता है, इस साल 30 और 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा. साथ ही इस दिन कुछ विशेष योग बनने की वजह से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाएगा.
रक्षाबंधन के दिन रवि योग, शतभिषा नक्षत्र और बुधादित्य योग का निर्माण होगा जो खरीदारी के लिए बेहद शुभ है. इसके साथ ही राखी के दिन गुरु और शनि स्वाराशि में वक्री होंगे, जिसकी वजह से कुछ राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे.
मेष राशि के लोगों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी, व्यापारी वर्ग को भी उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने के योग हैं.
कन्या राशि के जातकों के लिए राखी का त्योहार लकी साबित होगा, लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होंगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी मिलेगी.
मकर राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो जल्द ही आपको सफलता मिलेगी, आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
मीन राशि के लोगों के लिए राखी का त्योहार खुशियां लेकर आएगा, परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी.