Sun Transit In Tula: हर महीने ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करके शुभ और अशुभ युति का निर्माण करते हैं, जिसका असर लोगों के जीवन के साथ-साथ कई क्षेत्रों में देखने को मिलता है. इस बार ये ग्रह तुला राशि में चतुर्ग्रही योग बनने जा रहे हैं. यह योग 19 अक्टूबर को मंगल, केतु, बुध और सूर्य की युति से बनेगा, जिसको ज्योतिष की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्योंकि, सूर्य और केतु की युति से ग्रहण योग का निर्माण होता है. तो वहीं, मंगल के साथ होने से देश-दुनिया में युद्ध, आगजगी, दुर्घटना होती हैं. इतना ही नहीं इस विनाशकारी योग का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है. इन दिनों धनहानि और सेहत खराब हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं…


ये भी पढ़ें- Sun Transit In Tula: सूर्य देव के राशि परिवर्तन से इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, 'क्रूर योग' बरपाएंगे कहर


वृष राशिफल-


वृष राशि वाले लोगों के लिए विनाशकारी चतुर्ग्रही योग का बनना नुकसानदायक साबित होने वाला है. क्योंकि, ये योग आपकी राशि में छठे भाव में होने जा रहा है. गुरु-राहु 12वें भाव में हैं. इन दिनों आपको किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है, जिस दौरान आपको गहरी चोट लग सकती है. अगर घर में कोई कोर्ट-कचहरी का केस चल रहा है तो वो फिर से अटक सकता है. इन दिनों जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है. इन दिनों कोई भी नए कार्य करने से बचें.


ये भी पढ़ें-  Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन बन रहा है ये योग, भूलकर भी न करें ये गलतियां, मां दुर्गा हो सकती हैं रुष्ट


सिंह राशिफल-


सिंह राशि वाले जातकों के लिए विनाशकारी चतुर्ग्रही योग का बनना प्रतिकूल साबित होने वाला है. क्योंकि, आपकी राशि के स्वामी नीच अवस्था में भ्रमण करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से इन दिनों आपकी सेहत खराब हो सकती है. घर में किसी सदस्य की तबियत खराब हो सकती है. व्यापार में आप नुकसान उठा सकते हैं. अगर कोई जरूरी काम करने का प्लान बना रहे हैं तो वो रुक सकता है. इसलिए इन दिनों सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें.


ये भी पढ़ें- Sun and Mangal Transit In Tula: इन राशियों का शुरू होने जा रहा है गोल्डन टाइम, क्योंकि 1 साल बाद बनने जा रहा सूर्य और मंगल की युति


तुला राशिफल-


तुला राशि वाले लोगों के लिए विनाशकारी चतुर्ग्रही योग का बनना हानिकारक हो सकता है. इस समय आपको सेहत संबंधी परेशानी हो सकती हैं. इसी के साथ जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. अगर आपको हार्ट और किडनी से जुड़ी परेशानियां हैं तो आपको लपरवाही नहीं करना चाहिए. इसी के साथ इन दिनों किसी को उधार न दें. कार्यस्थल पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.