Yogini Ekadashi 2023: योगिनी एकादशी व्रती को मिलेगा धनलाभ, जल्द करें ये छोटा सा उपाय
हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ व्रतों में से एक माना गया है. ये आषाढ़ माह चल रहा है और आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.
Yogini Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ व्रतों में से एक माना गया है. ये आषाढ़ माह चल रहा है और आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. कहते हैं कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने से श्रीहरि के निमित्त व्रत, पूजन, दान करने से समस्त पापों का नाश होता है. इस बार योगिनी एकादशी का व्रत 14 जून, 2023 बुधवार के दिन यानी की आज रखा जाएगा. इस बार योगिनी एकादशी पर कई खास योग बन रहे हैं जो दोगुना लाभ दायक हैं.
योगिनी एकादशी व्रत और पूजा विधि
अगर इस बार योगिनी एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो सुबह जल्द उठकर सबसे पहले स्नान करें. इसके बाद सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें. इस के बाद व्रत का संकल्प करें. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की तस्वीर को चौकी पर स्थापित करें. इसके बाद उनका जल से अभिषेक करें. वस्त्र, यज्ञोपवीत, चंदन, अक्षत्, फूल, माला, धूप, दीप, गंध, नैवेद्य, पान, सुपारी आदि से पूजन करें.
ये भी पढ़ेंः Shivling Puja: भगवान शिव का 'वार' के हिसाब करें जलाभिषेक, अकाल मृत्यु का भय होगा खत्म, मिलेंगे ये बड़े लाभ
योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त
आषाढ़ कृष्ण एकादशी तिथि का प्रारंभ: 13 जून, सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर
आषाढ़ कृष्ण एकादशी तिथि का समापन: 14 जून, सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर
विष्णु पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
इसके बाद सुबह 10 बजकर 37 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
योगिनी एकादशी पारण समय: 15 जून, सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Venus Planet Transit: शुक्र के गोचर से इन 3 राशियों को करियर में मिलेगी बड़ी सफलता, 7 जुलाई से बदलेगी किस्मत
योगिनी एकादशी व्रत के 5 लाभ
1. योगिनी एकादशी व्रत पर आषाढ़ के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में वामन अवतार की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती. इसी के साथ संतान सुख की प्राप्ति होती है.
2. योगिनी एकादशी व्रत करने वाले लोगों क पाप से मुक्ति मिलती है और उनके कष्ट भी हमेशा के लिए दूर होते हैं.
3. योगिनी एकादशी व्रत करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
4. योगिनी एकादशी व्रत के पुण्य प्रभाव और विष्णु कृपा से व्यक्ति को मोक्ष मिलता है.
5. योगिनी एकादशी व्रत विधिपूर्वक रखने से हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने का पुण्य मिलता है.
योगिनी एकादशी के उपाय
मान्यता है कि योगिनी एकादशी पर व्रत रखकर गजेंद्र मोक्ष का पाठ करने से पितरों का संतुष्टि मिलती है. इसी के साथ भक्तों ने अपने जीवन में जो भी पाप किए वो सभी माफ हो जाते हैं. इस दिन पीपल का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे नौकरी में आ रही अड़चने हमेशा के लिए खत्म हो जाती है.