Lagan Kaur Randhawa: कौन है दिग्विजय चौटाला की होने वाली दुल्हनियां, जो बनेगी चौटाला परिवार की छोटी बहू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1602748

Lagan Kaur Randhawa: कौन है दिग्विजय चौटाला की होने वाली दुल्हनियां, जो बनेगी चौटाला परिवार की छोटी बहू

Digvijay Chautala & Lagan Kaur Randhawa Wedding: दिग्विजय चौटाला 15 मार्च को दिल्ली में लगन रंधावा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. तो चलिए उससे पहले जानते हैं कि कौन है लगन कौर रंधावा, जिसके साथ दिग्विजय चौटाला के साथ शादी होने जा रही है.

Lagan Kaur Randhawa: कौन है दिग्विजय चौटाला की होने वाली दुल्हनियां, जो बनेगी चौटाला परिवार की छोटी बहू

Lagan Kaur Randhawa Wedding: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के बेटे और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्विजय सिंह चौटाला पंजाब अमृतसर के राजनीतिक परिवार की बेटी लगन रंधावा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी तैयारियां पिछले कई दिनों पहले से शुरू हो चुकी हैं. इसी सिलसिले में आज शादी की कुछ रस्में भी निभाई गई. इस दौरान हरियाणी अंदाज में महिलाओं ने लोकगीत गाकर बान की रस्म अदा की. दिग्विजय सिंह चौटाला के बड़े भाई उपमुख्यमंत्री और उनकी भाभी ने निभाई हल्दी की रस्म निभाई.

जानें कौन है लगन रंधावा

दिग्विजय चौटाला 15 मार्च को दिल्ली में लगन रंधावा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. तो चलिए उससे पहले जानते हैं कि कौन है लगन कौर रंधावा, जिसके साथ दिग्विजय चौटाला के साथ शादी होने जा रही है. लगन रंधावा अमृतसर की रहने वाली हैं. तो वहीं, दिग्विजय चौटाला की तरह लगन रंधावा भी राजनीतिक परिवार से तालुक रखती हैं. लगन के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं और पिता का नाम दीरकरण सिंह रंधावा और मां का नाम रमिंदर कौर है.

ये भी पढ़ेंः Digvijay Chautala Engagement Photos: दिग्विजय चौटाला ने की लगन रंधावा संग सगाई, सामने आईं तस्वीरें

शादी का क्या है कार्यक्रम

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी का कार्यक्रम दिल्ली में रखा गया है. 15 मार्च को दिल्ली (Delhi) में शादी होगी. शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.