Aam Admi Party: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई हेरा फेरी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है. यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. ये बेहद चिंताजनक है. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जिस स्तर की बेईमानी दिखी है, वह बेहद चिंताजनक है. यदि ऐसी बेईमानी स्थानीय चुनाव में हो सकती है, तो यह हमारे राष्ट्रीय चुनावों की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यह बेहद ही चिंताजनक है और हम चुनावी प्रक्रियाओं की गहन जांच की मांग करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या करके अपना मेयर बनाना सीधे-सीधे तानाशाही है. आज पूरे देश के सामने भाजपा की मानसिकता उजागर हुई है. भाजपा ने पहले पीठासीन अधिकारी के बीमार होने का बहाना करके चुनाव को टाला और अब इंडिया गठबंधन के 8 पार्षदों के वोट को अवैध तरीके से रद्द करके तानाशाही तरीके से भाजपा का मेयर बना दिया. अब यह पूरे देश के सामने है कि अगर एक छोटे से चुनाव में भाजपा इतनी बड़ी हेरा-फेरी कर रही है तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कितनी बड़ी हेरा-फेरी करती होगी.


उन्होंने कहा कि अब भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है. 8-8 पार्षदों की वोट को रद्द करके जो काम भाजपा ने किया है वो पूरे देश ने देखा है. भाजपा की मानसिकता देखिए कि मेयर चुनाव में ही इतना नीचे गिर गए हैं. केवल पीठासीन अधिकारी के माध्यम से ही नतीजों को पलट कर रख दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र से अपना विश्वास खोती जा रही है. भाजपा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है.


उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये सब सोची समझी रणनीति के तहत किया है. काउंटिंग के दौरान एजेंट को पास में नहीं खड़ा किया गया, जबकि पिछले चुनावों में एजेंट को वोट दिखाए जाते थे. वोट इनवैलिड क्यों किए गए? इसके बारे में भी किसी को कुछ नहीं बताया गया और उनके 20 में से 8 वोट कैसे रिजेक्ट हुई, न ही इसका कारण बताया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी कानूनी प्रक्रिया को अपनाएगी और हाईकोर्ट का रुख करेगी. इस बार भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आएगा, क्योंकि सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है.