Diwali 2022: दिवाली का त्योहारों कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने से घर में धन, सुख-समृद्धि का वास रहता है. सारे काम बिना किसी अरचन से संपूर्ण हो जाते हैं.  इनकी पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं और माता लक्ष्मी और भगवान गणेश अपना आशीर्वाद सदैव आप पर बनाए रखते हैं. चलिए जानते हैं कि इस दिवाली पर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त क्या है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा की सामाग्री (Diwali Puja Samagri)
पूजा करने के लिए सबसे पहले आपको पूजा की सामाग्री के बारे में पता होना चाहिए. इससे पूजा में किसी तरह की गलती होने की संभावना कम होती है और पूजा अच्छी तरह से संपन्न हो जाती है. पूजा की सामाग्री में चौकी, लाल कपड़ा,  मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति, कुमकुम, हल्दी, चंदन, चावल, पान सुपारी, नारियल, दीया, घी, फूल, फल, आम के पत्ते, कपूर, गेंहू के दाने, घास, जनेऊ, एक छोटी झाड़ू, पैसे और आरती की थाली. 


ये भी पढ़ें: Dhanteras 2022: झाड़ू खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल, अगर हुई गलती तो होगा बहुत नुकसान


दिवाली पूजा विधि (Diwali Puja Vidhi)
-पूजा शुरू करने से पहले सबसे पहले गंगाजल छिड़के. उसके बाद चौकी लगाएं और उसपर लाल कपड़ा बिछाएकर चौकी के बीच में मुट्ठी भरकर अनाज रखें.स 
- थोड़ा साइड में अनाद के दानों पर कलश स्ठापित करें और कलश में सिक्का,फूल, चावल के दाने डालें.  
- अब आपके दायी तरफ भगवान गणेश और बायी तरफ मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें.
- अब अपने व्यवसाय के जुड़ी चीजों को भी पूजा के स्थान पर रख दें. 
-अब  भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को तिलक करें और दीया जलाएं. इसके सात कलश पर भी तिलक करें. 


ये भी पढ़ें: Diwali 2022: इस फेस्टिव सीजन मिठाई खाने से नहीं बढ़ेगा आपका वजन, अपनाएं ये तरीके
-अब दोनों को फूल अर्पित करें. अब अपनी हथेली में कुछ फूल रख लें. 
- अब आंखें बंद करके दिवाली पूजा मंत्र का जप करें और हथेली में मौजूद फूलों को मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को अर्पित कर दें.
- भगवान को भोग लगाएं और उनसे अपने सुखी जीवन का आशीर्वाद लें. 


दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त (Diwali Puja Shubh Muhurt)
दिवाली के  दिन लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. लक्ष्मी पूजन की अवधि 1 घंटा 23 मिनट की है. इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भगवान गणेश और मां लक्ष्मी सदा अपके साथ रहेंगे.