Trending Photos
Yamunanagar News: नशा मुक्त हरियाणा (Drug Free Haryana) के उद्देश्य से चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा (Cyclothon Yatra) आज यमुनानगर पहुंची. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना किया. साइकिल यात्रा में हजारों युवाओं व निजी संस्थाओं ने भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की 25 दिन की इस यात्रा में 1 लाख 64 हजार साइकिलिस्ट ने भाग लिया है तो वहीं 4 लाख लोग इस यात्रा के हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि यात्रा का आज समापन हो रहा है, लेकिन यह अभियान 25 सितंबर 2024 तक चलेगा यानि का आज अंतिम दिन है.
साइक्लोथॉन यात्रा के यमुनानगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस यात्रा में साइकिल चलाई. मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा की ड्रग फ्री हरियाणा की मुहिम पूरे एक साल चलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश को लेकर प्रदेश में साइक्लोथॉन यात्रा करनाल से शुरू की गई थी. आज 25 दिन बाद सभी 22 जिलों को पूरा कर यह यात्रा करनाल पहुंची. जहां इस यात्रा का समापन होगा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी यह यात्रा निकली वहां पर हजारों लोगों ने इस यात्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक विश्व रिकॉर्ड जरूर बनेगा. 25 दिनों में 1978 किलोमीटर यात्रा तय करेगी, जिसमें 1 लाख 64 हजार साइकिलिस्ट ने इस साइक्लोथॉन यात्रा में भाग लिया. लगभग चार लाख से ज्यादा लोग इसमें शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारी संस्थाओं ने इस यात्रा में सहयोग भी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ आज इस यात्रा का समापन हो रहा है. नशा मुक्त हरियाणा की यह मुहिम पूरे एक साल चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा की 5 मई 2023 को इस मुहिम की शुरुआत हुई थी और 5 मई 2024 तक यह मुहिम हरियाणा में चलेगी. उन्होंने कहा कि पूरे साल नशे के खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम चलते रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में नशा तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है. नशा तस्करों की जो चेन है उसको तोड़ने का काम हरियाणा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि लगातार यह कार्रवाई हरियाणा में जारी है. ऐसे नशा तस्करों की संपत्ति को भी तोड़ने का काम और जप्त करने का काम हरियाणा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा नशा मुक्त करना है. नशा तस्कर जो लालच से काम करते हैं उसे लालच को पूरा नहीं होने दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक बिशनलाल सैनी द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज अगर ज्यादा संख्या में लोग नशे की तरफ बढ़ेंगे तो उसे प्रदेश को नुकसान पहुंचेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी 7 प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक हो चुकी है और सभी के साथ सभी जानकारी सांझा की जाती है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पंजाब में इससे पहले कांग्रेस की सरकार रही है, वहां नशा क्यों बड़ा? वहां पर नशे पर रोक क्यों नहीं लगाई गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है. बाकी प्रदेशों से वहां पर नशे का प्रचलन नशे ज्यादा है, लेकिन वहां पर भी नशे को लेकर कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने विधायक को सलाह देते हुए कहा कि राजनीतिक बयानबाजी ना करके जनहित के बारे में सोचना चाहिए.
INPUT: KULWANT SINGH