नूंह: डीएसपी हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को काबू किया गया है. दूसरे आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल एवं सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह पहुंचे हैं. यहां के डीएसपी सुरेंद्र सिंह के शव को रखा गया है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह के परिजनों को भी पुलिस के आला अधिकारियों ने ढांढस से बंधाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद एक आरोपी जिसका नाम इक्कर है, को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. पकड़ने से पहले आरोपियों और CIA टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें छापेमारी कर रही हैं. नूंह में अवैध खनन की जांच कर रहे डीएसपी पर भी सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल उन्हें पद से हटा दिया गया है.


ये भी पढ़ें-
DSP की हत्या दुखी करने वाली, शहीद का दर्जा, आश्रित को सरकारी नौकरी- CM मनोहर
जानें कौन हैं DSP Surendra Singh जिनकी खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर की हत्या


दरअसल, वारदात गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है. डीएसपी  सुरेंद्र को अवैध खनन की सूचना मिली थी. मंगलवार सुबह 11 बजे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई माफियाओं की ठिकाने पर पहुंचे. पुलिस टीम गाड़ियां देख खनन माफिया पत्थरों से लदे डंपर लेकर भागने लगे. वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने रौंदने की कोशिश की. वो थोड़ा लड़खड़ाए तब तक डंपर चालक ने उन्हें रौद दिया और भाग गया. टायर के नीचे आने से डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसपी (नूंह) वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे. डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे.


Watch Live TV