नई दिल्लीः हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने विभिन्न विभागों के शिक्षा संकाय के डीन को चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (FYUP) के पहले और दूसरे सेमेस्टर के लिए 10 जून तक पाठ्यक्रम जमा करने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने कहा कि DU की योजना FYUP के पहले दो सेमेस्टर के लिए जुलाई तक पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीयू ने इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2022 और FYUP को 2022-23 शैक्षणिक सत्र से लागू करने की मंजूरी दी थी.  विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (EC) ने इस साल फरवरी में अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF) का मसौदा पारित किया था. इसे 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए NEP के अनुसार तैयार किया गया है.


WATCH LIVE TV