AAP Leaders ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आज आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के ठिकानों पर रेड मारा है. ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ND गुप्ता, जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शरद कुमार और सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव समेत कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कल ये ऐलान किया था कि आज यानी मंगलवार के दिन वो ED पर बड़े खुलासे करेंगी, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने आम आदमी पार्टी के बडे़ नेताओं के ठिकानों पर रेड मारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ED ने आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के घर रेड
दरअसल, बीते कल दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने यह जानकारी साझा की थी कि आज यानी मंगलवार के दिन वो प्रवर्तन निदेशालय के ऊपर बड़े खुलासे करने वाली हैं. उन्होंने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए 10 बजे का वक्त तय किया था, लेकिन उससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के ठिकाने पर रेड डाला है. इन लोगों में दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शरद कुमार, राज्यसभा सांसद ND गुप्ता और दिल्ली के CM अरविंद केरीवाल के सचिव विभव समेत कई बड़े नेताओं के यहां ED ने रेड किया है.


ED के समन पर पेश नहीं हुए थे अरविंद केजरीवाल
राजधानी दिल्ली में लगातार सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजधानी में जहां एक ओर बीजेपी और आम आदमी पार्टी लगातार आमने-सामने रही है. वहीं दूसरी ओर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय कथित शराब घोटाले के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को करीब 5 बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने लगातार यह कहकर ईडी के समन के ठुकरा दिया कि ईडी का यह समन राजनीति से प्ररित है. हाल ही में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 5वां समन भेजा था, लेकिन तब भी अरविंद केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए.