Electric Bus: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की तरफ से सिटी बस सेवा के लिए 50 फीडर बस का संचालन किया जाएगा. 25-25 करके दो बार में बस खरीदी जाएंगी और यह सभी बसें इलेक्ट्रानिक होगी. 25 बस पीपीपी मॉडल और 25 के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे. इनका संचालन एक ही कंपनी करेगी. बता दें कि नोएडा की सड़कों पर इन बसों का संचालन कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के साथ नोएडा ग्रेटर नोएडा में सिटी बस संचालन के लिए 103 बस शेल्टर तैयार करने की योजना है. इसमें 56 बस शेल्टर नोएडा और 47 ग्रेटर नोएडा में बनाया जाएंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि बस के संचालन के लिए इंटरनल रूट फाइनल किए जा चुके है. जैसे-जैसे मुसाफिरों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे ही बसों की संख्या भी बढ़ाई दी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: फर्जी परमिट ट्रांसफर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 14 लोग गिरफ्तार


रितु माहेश्वरी ने आगे बताया कि इससे पहले एक कंपनी का चयन लगभग पूरा किया जा चुका था, लेकिन तकनीकी रूप से एलिज्बल नहीं होने पर टेंडर निरस्त कर दिए गया था. इसके लिए नए सिरे से पीपीपी मॉडल के आधार पर टेंडर दौबारा से जारी किए जाएंगे. यहां चलाई जाने वाले सभी बस छोटी यानी 24 सीट की होंगी. ये बस मेट्रो फीडर का काम भी करेंगी.


रितु माहेश्वरी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 3 किमी से अधिक सफर तय करने के लिए मुसाफिर को 15 रुपये, 10 किमी के लिए 35 रुपये और 15 किमी के लिए 45 रुपये का किराया देगा होगा. यानी 15 किमी के बाद प्रति किमी 5 रुपये की दर से लिया जाएगा. हालांकि, ये दर अभी प्रस्तावित है. इनको फाइनल किया जा सकता है. इससे पहले भी सिटी बस सेवा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चलती थी. इनका संचालन भी एनएमआरसी एक कंपनी से करवा रही थी,  लेकिन घाटा होने की वजह से कंपनी के साथ कांट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया.


ये भी पढ़ेंः Delhi Rape: बेटे ने CCTV से खोली पिता की काली करतूत, 2 महीने पहले किया था नाबालिग से दुष्कर्म


बस के लिए तय किए गए रूट


- सेक्टर-51 से डीएलफ और डीएलएफ से सेक्टर-51


- सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-94 ओखला मेट्रो स्टेशन (आना जाना)


- रूट- सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-15ए


- रूट ग्रेटर नोएडा परिचौक से सेक्टर-150 शहीद भगत सिंह पार्क


- स्टॉपेज- सेक्टर-121 नियर क्लियो काउंटी , पर्थला चौक, सफार्बाद


(इनपुटः IANS)